Happy Valentine’s Day Wishes Images, Shayari, Messages: आज 14 फरवरी मतलब वैलेंटाइन डे है। आज प्यार के इजहार का दिन है। इस दिन कई रिश्ते बनते हैं। कपल्स रोमांटिक अंदाज में अपने एक-दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर हर कपल अपने साथी के लिए उसे खास बनाना चाहता है और कुछ ऐसा करना चाहता है कि वो उस दिन को जिंदगी भर याद रखें। अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल अंदाज में वेलेंटाइन डे विश करना चाहते हो तो यहां हम आपको कुछ शायरी, मैसेज और कोट्स दिखा रहे हैं।

न जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती हैं, दिल पे एक दस्तक सी दे जाती हैं, शायद इशारो में कहती हैं तुम आने वाले हो, या फिर यूं हीं मुझे बहला कर चली जाती है। Happy Valentine’s Day

Happy Valentine’s Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Messages, Wallpapers: Download

लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं, वो एक चांद का टुकड़ा है, पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं, चांद उसका एक टुकड़ा है।Happy Valentine’s Day

खूशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है, तेरी हर बात मुझे बहका जाती है, सांस तो बहुत देर लेती है आने में, हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है। Happy Valentine’s Day 2019