Happy Valentine’s Day 2024 Wishes Images, Hindi Shayari, Quotes, Status, Messages: कहते हैं कि वैसे तो प्यार करने वालों के लिए हर दिन खास है लेकिन 6 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के दिन प्यार में पड़े पंछियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होते हैं। ये सप्ताह लोगों को अपने पार्टनर के दिल के और करीब आने का मौका देता है। रोज डे से लेकर किस डे तक, वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्रेमियों को हिम्मत देता है ताकि वे अपने दिल की बात बिना झिझक कह सकें। हालांकि, अगर हफ्ता बीत जाने के बाद भी आप अभी तक अपने लव वन से अपने दिल के जज्बात बयां नहीं कर पाए हैं, तो आप कल यानी वैलेंटाइन डे के दिन खास अंदाज में अपनी फीलिंग्स उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
Happy Valentine’s Day 2024 Wishes Images, Hindi Shayari, Quotes, Status:Downlode and Share
आपकी मदद के लिए यहां हम कुछ प्यार भरे संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं। वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर को ये स्पेशल शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं।
Happy Valentine’s Day Wishes Shayari in Hindi
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे संदेश

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।Happy Valentine Day

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया है ये दामन मेरा।Happy Valentine’s Day

आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल,
प्यार तुमसे कितना है ये बताएं आज,
यह इजहार-ए-दिल का मौका है,
तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है।Happy Valentine Day

बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!Happy Valentine’s Day

कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक मैं छिपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।Happy Valentine’s Day