Happy Teachers Day 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Messages in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन को टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। गौरतलब है कि माता-पिता के बाद गुरु ही हमें एक कामयाब इंसान और सशक्त बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। किसी भी इंसान के जीवन को सही दिशा देने और उसके भविष्य को उज्जवल बनाने में टीचर्स की बड़ी भूमिका होती है। गुरु के इसी योदगान के प्रति आभार और सम्मान जताने के उद्देश्य से हर साल टीचर्स डे का खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
Happy Teacher’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
ऐसे में अगर आप भी अपने गुरु का उनके द्वारा दिखाए गए सही मार्ग के लिए आभार जताना चाहते हैं या अपने जीवन में उनकी अहमियत को व्यक्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए टीचर्स डे से बेहतर दिन शायद ही कोई हो। इस खास मौके पर आप नीचे दिए गए संदेशों को अपने गुरुओं को भेजकर उनका दिल से सम्मान जता सकते हैं, साथ ही खास अंदाज में उन्हें टीचर्स डे की बधाई भी दे सकते हैं।
Teacher’s Day Wishes Shayari and Quotes in Hindi 2024
टीचर्स डे पर भेजें ये खास बधाई संदेश और तस्वीरें-
क्या दूं तुम्हें गुरु दक्षिणा मन ही मन में ये सोचूं,
नहीं चुका सकुंगा कर्ज आपका, जीवन सारा चाहे दे दूं।
कोरे कागज को अखबार बनाता है,
गुरु को जिंदगी का हर हिसाब आता है।
टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक न देखे जात-पात,
शिक्षक न करता पक्षपात,
निर्धन हो या धनवान,
शिक्षक के लिए सभी एक समान।
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
अक्षरों में जो भाव बुनते हैं आप,
जीवन को जो नया रंग देते हैं आप,
शिक्षक दिवस पर ये कविताएं हैं आपके नाम,
आप हो हमारे जीवन का सबसे प्यारा श्रेणाम।
शिक्षक दिवस की बधाई
रौशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं।
जो बनाएं हमें इंसान,
जो दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
हैप्पी टीचर्स डे
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
क्या दूं गुरु दक्षिणा,
मन ही मन में ये सोचूं,
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं!
शिक्षक दिवस की ढेरों बधाइयां
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम!
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान।
शिक्षक दिवस की बधाई
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान का दीपक वो जलाते हैं,
माता पिता के बाद वो आते हैं।
माता देती हैं हमको जीवन,
पिता करते हैं हमारी सुरक्षा,
लेकिन जो जीवन को सजाते हैं,
वही हमारे शिक्षक कहलाते है।
हैप्पी टीचर्स डे
शिक्षक वह दीपक है जो अंधकार को उजाले में बदलता है।
हैप्पी टीचर्स डे!
जल जाता है वो दीए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
Happy Teachers day 2024
गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है, वैसा ही पेड़ बनता है।
Happy Teacher’s day 2024
शिक्षक न देखे जात-पात,
शिक्षक न करता पक्षपात,
निर्धन हो या धनवान,
शिक्षक के लिए सभी एक समान।
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।
गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मैटैं न दोष।
हीरे को दें तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।
Happy Teacher's Day 2024
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें आपने मुझे कलम चलाना सिखाया,
ज्ञान का दीप जला मन में मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
Happy Teacher’s Day 2024
गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल।
हैप्पी टीचर्स डे
शिक्षक न देखे जात-पात,
शिक्षक न करता पक्षपात,
निर्धन हो या धनवान,
शिक्षक के लिए सभी एक समान।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अक्षरों में जो भाव बुनते हैं आप,
जीवन को जो नया रंग देते हैं आप,
शिक्षक दिवस पर ये कविताएं हैं आपके नाम,
आप हो हमारे जीवन का सबसे प्यारा श्रेणाम।
शिक्षक दिवस की बधाई
ज्ञान की ज्योति से चमकता है मन,
आपकी शिक्षाएं बनाती हैं जीवन सुगम,
शिक्षक दिवस पर यह स्नेहिल अभिवादन,
आपके योगदान को सलाम करता है हर इंसान।
Happy Teacher’s Day 2024
बता दें कि 5 सितंबर के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक महान शिक्षक भी थे।