Happy Teacher’s Day 2020 Wishes Quotes, Images, Messages: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। छात्र जीवन में शिक्षक की भूमिका एक जलते दीपक के समान होती है जो खुद जलकर छात्रों के जीवन के अंधियारे को दूर करता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन छात्र अपने-अपने गुरुजनों को उपहार भेंट करते हैं, उनके सम्मान में चंद बातें कहते हैं। साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। वहीं, कई जगह तो छात्र ही अपने मनपसंद शिक्षक की भूमिका में उतर आते हैं। किसी भी बच्चे के जीवन को सही मायने देने में एक शिक्षक की भूमिका बहुत अहम होती है। कहते हैं कि भले ही शिष्य अपने गुरु को भूल जाए लेकिन शिक्षक अपने छात्रों को कभी नहीं भूलते हैं।
Happy Teacher’s Day 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Greetings Card
इस शिक्षक दिवस अपने जीवन में गुरु द्वारा मिली हर सीख, प्रशंसा, डांट और सलाहों का महत्व अपने गुरुजनों को बताएं। साथ ही, इन मैसेजेज के जरिये अपने शिक्षकों का शुक्रिया अदा करें।
गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
माता-पिता की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
शिक्षक दिवस की बधाई
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया,
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे
सही क्या है ? गलत क्या है ?
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ?
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राहों को सरल बनाते हैं आप।
बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरु।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं