Happy Teacher’s Day 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Messages: किसी भी शख़्स के जीवन को संवारने में उसके गुरु का अहम योगदान होता है। गुरु एक घड़े की तरह अपने छात्र को गढ़ता है, संवारता है। यूं तो हर दिन ही गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और उनका आभार जताना चाहिए। लेकिन हर साल 5 सितंबर का दिन शिक्षकों को ही समर्पित है। हर साल 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के तमाम शिक्षण स्थानों में कई ज्ञानवर्धक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता है। रोज शरारत करने वाले बच्चे भी इस दिन अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ हो जाते हैं। कई जगह शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है।
Happy Teacher’s Day 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Greetings Card
गुरु और शिष्य का रिश्ता आज के समय में बहुत बदल चुका है। आज छात्र अपनी हर परेशानियों को शिक्षकों के साथ आसानी से साझा कर लेते हैं। साथ ही, उत्सवों के मौके पर साथ में लुत्फ उठाते हैं। इन दिनों शिक्षक दिवस से जुड़े संदेशों को भेजने का चलन भी काफी प्रचलित है। आप भी अपने शिक्षकों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए ये संदेश भेज सकते हैं।
गुरु एक बालक की
बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है
वैसा ही पेड़ बनता है।
गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के,
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं
तो वह आपका गुरु है।
मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,
कुछ और नहीं मेरे गुरु की मेहनत दिखती है।
हैप्पी टीचर्स डे
कोई सफलता कहता है,
कोई मंजिल समझता है,
मगर छात्रों की कमजोरी को
सिर्फ शिक्षक समझता है।
गुरु ज्ञान की पुंज है
रौशन जग हो जाये,
जो इनके चरणों में आये
जीवन धन्य हो जाए।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
बिना गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरु का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरु ही है सफल जीवन का आधार।
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
शिक्षक दिवस की बधाई
क्या दूं गुरु दक्षिणा

मन ही मन में ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
"एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा, कल्पना को साकार और अध्ययन के लिए प्रेम जगा सकता है."
- ब्रैड हेनरी
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
देखा न कोहकन कोई
फ़रहाद के बग़ैर
आता नहीं है फ़न
कोई उस्ताद के बग़ैर
मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिंदगी को जीने का ढंग सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया,
उस गुरु को शत-शत प्रणाम।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अज्ञान को मिटा कर,

ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
हैप्पी टीचर्स डे
अदब ता'लीम का जौहर है,
ज़ेवर है जवानी का वही,
शागिर्द हैं जो
ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं
-चकबस्त ब्रिज नारायण
माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे ने'मत
- अल्ताफ़ हुसैन हाली
गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस 2020 की बधाई