Happy Sunday Wishes Images, Quotes, Wallpapers, Status, Pics, Pictures, Greetings: Happy Sunday! Happy Weekend! कुछ ऐसा ही कहते हैं आप अपने दोस्तों और मिलने जुलने वालों से रविवार या संडे को। चलिए आपको बताते हैं कि जिस छुट्टी के दिन को आप मनाते हैं आखिर उसकी शुरुआत कब हुई और इससे जुड़ी खास बातें। कहा जाता है कि संडे की छुट्टी की शुरुआत भारत से हुई जिसका सर्वप्रथम जनक नारायण मेघाजी लोखंडे को माना जाता है। भारत पर जब अंग्रेजी हुकूमत का शासन था तब मजदूरों को सातों दिन काम करना पड़ता था। 1857 में मजदूरों के नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने ब्रिटिश शासन के सामने संडे की छुट्टी का प्रस्ताव रखा जिसे अंग्रेजी हुकूमत ने मानने से इनकार कर दिया। 8 वर्षों के आंदोलन के बाद संडे की छुट्टी का प्रस्ताव अंग्रेजी हुकूमत ने मान लिया।

वहीं, 1844 में स्कूल जाने वाले बच्चे दूसरे सृजनात्मक कार्यों में भी भागीदारी कर सकें इसलिए ब्रिटेन के गवर्नर जनरल ने संडे हॉलीडे का प्रावधान निकाला। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था 8601 के अनुसार रविवार सप्ताह का सातवां और आखिरी दिन है।

इसके अलावा हिंदू धर्म के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना जाता है। इस दिन पूजा करने से सारे कष्टों का निवारण होता है और जीवन में शांति और खुशहाली आती है। रविवार को दक्षिण भारत में हिंदू देवता खंडोबा का भी दिन माना गया है। ईसाई धर्म में रविवार की प्रार्थना का विशेष महत्व होता है। रविवार के दिन लोग चर्च में एकत्रित होकर विशेष प्रार्थना करते हैं।

Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज

विश्व के अधिकतर देशों में रविवार को लोग छुट्टी के रूप में बिताते हैं तो वहीं इजराइल जैसे मुस्लिम देशों में रविवार काम करने का पहला दिन होता है क्योंकि मुस्लिमों के लिए शुक्रवार का दिन ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यहूदियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हिब्रू कैलेंडर में रविवार को हफ्ते का पहला दिन बताया गया है।

मान्यता है कि रविवार को जन्मे व्यक्ति में सूर्य के समान तेज होता है, वो लीक से हटकर काम करने में विश्वास रखते हैं। यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, डेनियल रैडक्लिफ जो हैरी पॉटर के किरदार से जाने जाते हैं, जैसी मशहूर हस्तियों का जन्म रविवार के दिन ही हुआ है। एक सर्वेक्षण के अनुसार ज्यादातर लोगों को हफ्ते के बाकी दिनों की तुलना में रविवार सबसे पसंदीदा है। यूरोप, स्वीडन, जर्मनी, बेल्जियम और पेरू जैसे देशों में स्थानीय एवं राष्ट्रीय चुनाव रविवार के दिन ही होते हैं।

Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज

सोशल मीडिया का जमाना है तो भला आप हैप्पी सनडे कहने से कैसे चूक सकते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कुछ अच्छे मैसेज और वॉलपेपर्स जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकें। तो हम आपके लिए पेश कर रहे हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा कलेक्शन:

Happy Sunday Wishes In Hindi:

1.समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है।
2. हर दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें,
शुभ रविवार
3. रविवार को रविवार ही मानिए.
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए,
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए।
4. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।।

Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज
Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज

Happy Sunday Wallpapers/Status: 

5. क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए
Happy Sunday सुप्रभात
6. कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
7. संडे का इंतजार हमे बहुत बेसब्री से होता है,
क्योंकि इस दिन दीदारे यार जो होता है.
8. ना किसी के अभीव में जियो<br /> ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
9. मुस्कुरायें और उठ जायें,
अपने रविवार को अच्छा बनायें,
कुछ नया सीखें या सिखायें,
ध्यान रखें ये व्यर्थ ना हो जाये।।
शुभ रविवार

Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज
Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज
Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज
Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज

10. उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
जी भर आनंद लें रविवार का
दे खुशियां हजार आपको।।
11. हो आपकी लाईफ में खुशियों का मेला,
कभी ना ज़िदगी में कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
शुभ रविवार
12. ज़िदगी एक पल है जिसमें ना आज है ना कल है,
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे
बस यही जिंदगी का हसीन पल है।।
शुभ रविवार
13. आया रविवार सूर्य देव का वार,
दर्शन अवश्य करें सभी मेरे यार
सुप्रभात
हैप्पी रविवार
14. हो गयी सुबह लिये सुहाना मौसम
उठ कर देखो बाहर
पर मिझे डिस्टर्ब ना करना
क्योंकि मैं सो रहा हूं यार।।

Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज
Happy Sunday Wishes Images, Messages, Quotes: दोस्तों से शेयर करें हैप्पी संडे का ये मैसेज

15. खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना
और रविवार मिले तो बस आराम करना
शुभ रविवार

ये सारे संदेश पाठक अपने रिश्तेदारों को भेज सकते हैं जिनसे उन्हें ये एहसास हो कि भले ही आपकी उनसे रोज बात नहीं होती पर वो हमेशा आपके ख्यालों में रहते हैं।