Happy Rose Day 2018 Wishes SMS, Messages: हम सबके जीवन में रिश्तों का खास महत्व होता है। ये रिश्ते जहां हमें जिंदगी में खुशियां प्रदान करते हैं, वहीं हमारे बुरे वक्त में हमेशा हमारे साथ खड़े होते हैं। हम सबकी यही चाहत होती है कि हमारे रिश्तों में कभी कोई गांठ ना पैदा हो और हम सदा ही मिल-जुलकर रहें। हालांकि कई जाने-अनजाने कारणों के चलते हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो हमारे रिश्ते को कमजोर कर देती हैं। रिश्तों में आई इस कमजोरी को कुछ खास मौकों पर मजबूत किया जा सकता है। रोज डे हमें ऐसा ही एक मौका प्रदान करता है।
रोज डे महज प्रेमी और प्रेमिका के बीच गुलाब का आदान-प्रदान करके अपने प्यार का इजहार करने का दिन नहीं होता है, बल्कि इस दिन हर कोई गुलाब को तोहफे के रूप में देकर इसे सेलिब्रेट कर सकता है। रोज डे पर गुलाब का फूल देकर नए रिश्ते की शुरुआत की जा सकती है और साथ ही पुराने रिश्ते में आई दरार को भी पाटा जा सकता है। रोज डे पर हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास एसएसमस लेकर आएं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज रिश्ते में नया जोश भर सकते हैं।
1. फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही यही दुआ बार-बार आपको!
हैप्पी रोज डे।
Happy Rose Day 2018 Wishes: रोज डे से वैलेंटाइन वीक शुरु, जानिए भारत में कैसे करते हैं सेलिब्रेट
2. अगर कुछ बनना है
तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ मैं भी खुशबू छोड़ देते हैं
जो इन्हें मसलकर फेंक देते हैं!
हैप्पी रोज डे।
3. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार,
तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है!
हैप्पी रोज डे।
4. प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोना तो कुछ पाना चाहते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं!
हैप्पी रोज डे।
Valentine Day List 2018: यहां जानें वेलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट और किस दिन का है क्या महत्व