रामनवमी के त्योहार को हर वर्ष चैत्र महीने के 9वें दिन मनाया जाता है। यह त्योहार हिन्दुओं के बड़े धार्मिक त्योहारों में से एक है। कहा जाता है कि इस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। श्री राम के जन्म के बाद अयोध्या में जश्न मनाया गया। इसकी खास वजह थी राजा दशरथ के कई सालों बाद कोई संतान हुई थी। रामायण के मुताबिक राजा दशरथ की तीन बीवीयां थी। कौशल्या, सुमित्रा और कैकयी। तब से लेकर आजकत इस त्योहार को मनाया जाता है। इस दिन, घरों की सफाई करके एक वेदी पर लगाई जाती है और इस पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्ति की स्थापना करके पूजा की जाती है। इस त्योहार को लोग अलग- अलग तरीकों से मनाते हैं। कुछ लोग व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग भगवान राम के नाम का जाप करते हैं।
देशभर में इस त्योहार को बहुत महत्व है। रामनवमी के इस पावन पर्व पर हम लाएं हैं आपके लिए खास तौर से ऐसे संदेश जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा है
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता है।
HAPPY RAM NAVAMI
अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम है, मर्यादा पुरुषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा
प्रणाम है…
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!
Ramnavami encourages equality and universal brotherhood.Happy Ram Navami to all.
श्री राम है जिनका नाम
अयोध्या है जिनका धाम
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम
आपको और आपके परिवार को
रामनवमी की हार्दिक शुभ-कामनाएं
भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी के पावन पर्व पर सभी मित्रों को सपरिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री राम

रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः ।
रामनवमी की अनेक अनेक शुभकामनाये ।

जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
जयश्रीराम शुभ रामनवमी जयश्रीराम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
राम नवमी है आज
बड़ा पावन दिन है आज
लो मिलके एक वचन आज
ना करेंगे किसी को दुखी कभी
तो हो जाये पूरा जीवन आबाद।।

