Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Photos, Status: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। (Raksha Bandhan 2024 Shayari) भाई और बहन दोनों ही इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं। (Raksha Bandhan (Rakhi) 2024 Wishes Quotes) इस खास मौके पर बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, उन्हें तिलक लगाकर मुंह मीठा कराती हैं तो वहीं, बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। ऐसे में 1 बजे से पहले आप अपने भाई-बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं शेयर कर त्योहार को और भी खास बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों के साथ दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं-
हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी-मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना।रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिलें,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई