Happy Raksha Bandhan Rakhi 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Shayari in Hindi: हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। सालभर भाई और बहन इस दिन का बड़ी ही बेसबरी के साथ इंतजार करते हैं। वहीं, इस साल ये पर्व आज यानी सोमवार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में हर ओर खुशी का माहौल है।
appy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
बहनें अपने भाई को राखी बांधने की तमाम तैयारियों में जुटी हैं। इसके साथ ही रक्षाबंधन की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए रक्षाबंधन के खास बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप त्योहार की शुरुआत कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
ये संदेश भेजकर करें रक्षाबंधन 2024 की शुरुआत-

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

राखी का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है।रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

तोड़े से भी न टूटे ये ऐसा बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।राखी की शुभकामनाएं

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का..रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं