Happy Raksha Bandhan 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का बेहद महत्व है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो उनके प्यार और सुरक्षा का प्रतीक है। इसके बदले में, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और जीवनभर उनकी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त यानी आज के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं, तो अपने भाई-बहन को कुछ प्यार भरे बधाई संदेश भी भेज सकते हैं। ये संदेश ना केवल उनके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे, बल्कि आपके रिश्ते में एक प्यार भरी मिठास भी घोल देंगे।
रक्षाबंधन पर भेजें ये बधाई संदेश-

बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हजार।Happy Raksha Bandhan 2024

भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहे ढूंढ लो सारा जहान।रक्षाबंधन की बधाई

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का।रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

खुश किस्मत होती हैं वो बहनें
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में कोई साया बनकर उनके साथ होता है।Happy Raksha Bandhan