Happy Raksha Bandhan 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, GIF Pics: इस साल देशभर में 19 अगस्त यानी आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024 Wishes) का त्योहार मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि ये त्योहार भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को दर्शाता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपनी भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। (Raksha Bandhan 2024 Wishes Quotes) वहीं, बदले में भाई हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन देता है।

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share

हालांकि, अगर इस रक्षाबंधन आप अपने भाई से दूर हैं और दूर रहकर उन्हें राखी भेजने वाली हैं, तो इसके साथ खास अंदाज में उन्हें रक्षाबंधन के पर्व की बधाई भी दे सकती हैं। इसके अलावा भाई भी अपनी बहनों को सोशल मीडिया के माध्यम से राखी के पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसके लिए यहां हम कुछ बेहद खास संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन खास संदेशों और तस्वीरों के साथ दें रक्षाबंधन की बधाई-

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यह रिश्ता प्यारा है।

Happy Raksha Bandhan 2024

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।

रक्षाबंधन की बधाई भाई

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई बहन

कभी हमसे लड़ती है तो कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन फिर भी बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई