Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes Images, Quotes, Photos, Messages, Status: कहीं आज तो कहीं कल 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है। रक्षाबंधन के पावन दिन बहन भाई को राखी बांधती है और भाई बहन को उपहार देता है। साथ ही जीवन भर रक्षा का वचन भी देते हैं। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपने भाई-बहन को यहां से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भेजें।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
राखी का त्योहार था,
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली ‘कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।’
Wish You Happy Raksha Bandhan 2022
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2022
खुश किसमत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
राखी पर्व की हार्दिक बधाई।
मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ
Happy Raksha bandhan 2022
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा।
भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैने उसपर वारा।
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा।
राखी के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाये उसका जहां सारा।
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
Wish You Happy Rakhi 2022
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं
भाई बहन के बचपन की याद में शायरी
बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम,
भाई करदी है ज़िन्दगी अब मेने तेरे नाम
तुझसे हैं सुबह की शुरुआत मेरी
और तेरे ही नाम से होती हैं ख़त्म मेरी शाम
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
यह आपके भाई का वादा है कि चाहे कुछ भी हो,
मैं हमेशा आपका समर्थन और प्यार करूंगा।
हैप्पी रक्षा बंधन!