Happy Raksha Bandhan 2017: हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन 7 अगस्त यानी आने वाले सोमवार को मनाया जाएगा। भारत को त्योहारों और उत्सवों की धरती कहा जाता है। क्योकिं यहां हर त्योहार को बड़ी गर्मजोशी से मनाया जाता है। रक्षाबंधन से कई दिन पहले ही बाजारों में तैयारियां शुरू हो जाती है।
सभी भाई और बहन एक-दूसरे के लिए स्पेशल गिफ्ट्स खरीदने में लगे हैं, कुछ डिजिटल कार्ड तैयार कर रहे हैं जो ईमेल या सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से भेजा जा सकता है। इसलिए हम इस त्योहार को आपके लिए यादगार बनाने के लिए रक्षा बंधन के कुछ खास मेसेज, वॉलपेपर और दिल को छू जाने वाले ग्रिटिंग्स दिखा रहे हैं आपको जरूर पंसद आएंगे।
1. आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
2. याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार।
|| रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये ||
3. कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए
तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो..!
|| Happy Raksha Bandhan Bhaiya ||
4. आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
5. चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार।
6. बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता
अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता
7. किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
8. आपके लिये मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…