Happy propose day 2024 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Whatsapp Messages, Photos: आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है। 7 फरवरी को रोज़ डे के बाद वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार में पड़े लोग उस खास शख्स से अपने दिल की बाद कहने के प्रयास में रहते हैं, जिन्हें वे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। अगर आपकी जिंदगी में भी ऐसा ही कोई खास शख्स है और आप भी उन्हें अपने दिल के जज्बातों से रूबरू कराना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
यहां हम आपके लिए कुछ प्यार भरे संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपने लव वन को भेजकर आप उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं। ये संदेश हाल-ए-दिल बयां करने में आपकी मदद करेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

अपने एहसास से छूकर मुझे संदल कर दो,
कि मैं सदियों से अधूरा हूं मुकम्मल कर दो।हैप्पी प्रपोज डे

कांपते लबों के पीछे कुछ अरमान छिपा रखे हैं मैंने,
तुम्हें ताउम्र के लिए अपना बनाने के ख्वाब सजा रखे हैं मैंने।हैप्पी प्रपोज डे

उनसे नजरें क्या मिलीं रौशन फज़ाएं हो गईं,
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज है।हैप्पी प्रपोज डे

एक बात तुम्हें बतानी है,
अब ये जिंदगी तुम्हारे साथ बितानी है।हैप्पी प्रपोज डे

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है।हैप्पी प्रपोज डे