Happy Propose Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, Photos, Pics: 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक का यह दूसरा दिन है। इस दिन लोग अपने दिल की बात अपने प्यार से शेयर करते हैं। जिन लोगों को अपने प्यार या क्रश से अपने दिल की बात बताने की हिम्मत नहीं होती है, वो भी इस दिन अपने अंदर हिम्मत लाते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं। कुछ फूल और गिफ्ट्स देकर अपने दिल की बात बताते हैं, तो वहीं कोई मैसेज, कोट्स और शायरी भेजकर अपने दिल की बात बताते हैं। प्रपोज डे हर प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज बताते हैं जो आप अपने प्यार या क्रश को भेज सकते हैं-

1. मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

2. कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।।
हैपी प्रपोज डे

3. तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।।
हैपी प्रपोज डे

 

Live Blog

Highlights

    17:07 (IST)08 Feb 2020
    शायरी से कीजिए प्यार की बातें

    अब तो मिलिए बस लड़ाई हो चुकी

    अब तो चलिए प्यार की बातें करें।

    16:38 (IST)08 Feb 2020
    ऐसी है ये दिल लगी...

    आपकी इस दिल लगी में,

    हम अपना दिल खो बैठे,

    कल तक उस खुदा के थे,


    आज आपके हो बैठे।

    16:05 (IST)08 Feb 2020
    बता तो दिल में प्यार है कि नहीं...

    आरजू है कि तू यहां आए,

    और फिर उम्र भर न जाए कहीं,

    झुकी झुकी सी नजर बेकरार है कि नहीं,

    बता तो दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं

    15:36 (IST)08 Feb 2020
    दिल की बात है बताना तो माहौल बनाओ शायराना

    अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं,

    अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं।

    15:06 (IST)08 Feb 2020
    प्रपोज डे पर करें अपने प्यार का कुछ यूं इजहार

    रब से आपकी खुशी मांगते हैं,

    दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

    सोचते हैं आपसे क्या मांगे,

    चलो आपसे उमर भर की मोहब्बत मांगते हैं !

    14:36 (IST)08 Feb 2020
    हैप्पी प्रपोज डे 2020: विशेज, कोट्स एंड मेसेज

    फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में,

    हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,

    कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

    दिल देता है यही दुआ हर बार आपको

    14:08 (IST)08 Feb 2020
    बिना किसी देर के करें अपने प्यार का इजहार

    मुझे मेरे कल की फिक्र,

    तो आज भी नहीं है,

    पर ख्वाहिश तुझे पाने की,

    कयामत तक रहेगी।

    13:38 (IST)08 Feb 2020
    प्रपोज डे पर अपने प्यार को दें एक नया नाम

    चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,

    अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,

    इससे पहले कहीं रूठ न जाए मौसम,

    अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।

    13:06 (IST)08 Feb 2020
    प्यार को करवाना हो कबूल तो करें इस शायरी का इस्तेमाल

    अगर दे सको उम्र भर मेरा साथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,

    अगर मुश्किलों में थामे रहो मेरा हाथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,

    अगर गलतियों को माफ़ कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,

    अगर मुझसे प्यार कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो।

    12:37 (IST)08 Feb 2020
    साथी से कुछ यूं करें इश्क का इजहार

    मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी,

    तेरे साथ जीना चाहता हूं।

    कुछ नहीं मांगता खुदा से,

    बस तुझे मांगता हूं।

    12:07 (IST)08 Feb 2020
    शायराना अंदाज में दिलबर से कहें दिल की बात

    तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है,

    इन आंखों ने तुझे देखा बहुत है,

    तुझे मालूम तो होगा मेरे हमदम,

    तुझे एक शख्स ने चाहा बहुत है

    11:43 (IST)08 Feb 2020
    दिल के जज्बातों को दें शब्दों का साथ

    एक अदा आपकी दिल चुराने की,

    एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,

    चेहरा आपका चांद सा,

    और एक जिद हमारी चांद पाने की।

    11:17 (IST)08 Feb 2020
    हैप्पी प्रपोज डे 2020... दिल की बात लाएं जुबां पर

    दिल उनके लिए ही मचलता है,

    ठोकर खाता है और फिर संभलता है,

    किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा

    दिल मेरा सिर्फ उसके लिए ही धड़कता है।

    10:57 (IST)08 Feb 2020
    प्रपोज डे पर इस तरह करें अपने प्रेम का इजहार

    तुम अपनी चाहत का इजहार जो करो,

    हमारी तरह ही हम तुम्हें दीवाना बना देंगे,

    तन्हाई में तुम्हारी हम महफिल सजा देंगे,

    लबों पर तुम्हारी एक मुस्कान सजा देंगे।

    10:38 (IST)08 Feb 2020
    प्यार का इजहार होगा आसान जब बोलेंगे आप ये शायरी

    आंखों से आंखें मिलाकर तो देखो,

    हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,

    सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,

    हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो

    10:17 (IST)08 Feb 2020
    शायराना अंदाज में करें अपने प्यार का इजहार

    कुछ दूर मेरे साथ चलो,

    हम सारी कहानी कह देंगे,

    समझे ना तुम जिसे आंखों से,

    वो बात मुंह जबानी कह देंगे।

    09:57 (IST)08 Feb 2020
    इस शायरी की मदद से करें अपने प्यार को प्रपोज

    तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
    हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे

    तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
    लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे

    तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
    उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे

    09:52 (IST)08 Feb 2020
    प्यार का दीदार कर बताएं अपनी दिल की बात

    दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

    अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

    देखा है मैंने जबसे तुम्हें, ऐ मेरे सनम

    दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।

    09:46 (IST)08 Feb 2020
    प्यार का इजहार कितना जरूरी है, जानिए इस शायरी से

    उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,

    उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,

    वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,

    क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।

    09:41 (IST)08 Feb 2020
    हैप्पी प्रपोज डे 2020 कोट्स एंड विशेज

    जमीन के हर जर्रे को आफताब कर देंगे,

    गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,

    एक पल भी न रह सकोगे हमारे बिन,

    हम आपकी आदतें इतनी खराब कर देंगे।

    09:36 (IST)08 Feb 2020
    दिल की बात जुबां पर लाना है तो देखें ये शायरी

    दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

    अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

    देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम,

    सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं।

    09:31 (IST)08 Feb 2020
    प्रपोज डे पर अपने प्यार को सुनाए ये शायरी, दिल की बात बताना होगा आसान

    मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,

    जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाए,

    हम लाएं हैं, लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,

    और इसकी खुशबू सी ही महकती हमारी मोहब्बत बन जाए।

    09:26 (IST)08 Feb 2020
    क्या हैं आपकी जिंदगी में प्यार के मायने, बताएं प्रपोज डे पर

    फिज़ा में महकती शाम हो तुम,

    प्यार में झलकता जाम हो तुम,

    सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी,

    इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

    09:19 (IST)08 Feb 2020
    प्रपोज डे पर इस शायरी से करें प्यार का इजहार

    आज इजहार-ए-दिल का मौका है,

    तू कबूल करे इसे यही मेरा तौहफा है,

    यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,

    पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।

    09:13 (IST)08 Feb 2020
    कुछ इस तरह मांगे जीवन भर का साथ

    हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,

    हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो, 

    हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में, 

    या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।

    09:13 (IST)08 Feb 2020
    कुछ इस तरह मांगे जीवन भर का साथ

    हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,

    हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो, 

    हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में, 

    या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।

    08:42 (IST)08 Feb 2020
    Happy Propose Day 2020: यहां से शेयर करें बेहतरीन कोट्स

    मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
    तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
    जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
    मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!

    हैप्पी प्रपोज़ डे

    17:13 (IST)07 Feb 2020
    हैप्पी प्रोपोज़ डे

    मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
    जब तुमने सोचा एक पल के लिए
    अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
    जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

    16:26 (IST)07 Feb 2020
    इस मैसेज के जरिए अपने प्यार को बताएं अपने दिल की बात

    प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
    सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
    प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
    तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं 

    16:00 (IST)07 Feb 2020
    हैप्पी प्रोपोज़ डे 2020

    मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
    तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
    खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए

    15:24 (IST)07 Feb 2020
    Propose Day 2020: शेयर करें ये मैसेज

    दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
    अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
    देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ए-सनम,
    सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।।
    हैप्पी प्रपोज डे

    15:23 (IST)07 Feb 2020
    Propose Day 2020 Wishes: अपने प्यार को बताएं अपने दिल की बात

    कसूर तो था ही इन निगाहों का,
    जो चुपके से दीदार कर बैठी,
    हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
    पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी।।
    हैप्पी प्रपोज डे

    15:23 (IST)07 Feb 2020
    Propose Day 2020 Wishes: भेजकर ये मैसेज बताएं अपने दिल की बात

    प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
    क्या बताने से मान जाओगे?
    यूं बताने से फायदा भी नहीं,
    कर के देखो तो जान जाओगे।।
    हैप्पी प्रपोज डे

    15:22 (IST)07 Feb 2020
    Propose Day 2020: Share करें ये मैसेज

    मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
    तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
    खुशियों से भरे इस संसार में,
    सिर्फ तेरा ही प्यार चाहिए।।
    हैपी प्रपोज डे