Happy Propose Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Greetings Card, Photos, Pics: 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक का यह दूसरा दिन है। इस दिन लोग अपने दिल की बात अपने प्यार से शेयर करते हैं। जिन लोगों को अपने प्यार या क्रश से अपने दिल की बात बताने की हिम्मत नहीं होती है, वो भी इस दिन अपने अंदर हिम्मत लाते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं। कुछ फूल और गिफ्ट्स देकर अपने दिल की बात बताते हैं, तो वहीं कोई मैसेज, कोट्स और शायरी भेजकर अपने दिल की बात बताते हैं। प्रपोज डे हर प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज बताते हैं जो आप अपने प्यार या क्रश को भेज सकते हैं-
1. मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे
2. कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।।
हैपी प्रपोज डे
3. तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने।।
हैपी प्रपोज डे

Highlights
अब तो मिलिए बस लड़ाई हो चुकी
अब तो चलिए प्यार की बातें करें।
आपकी इस दिल लगी में,
हम अपना दिल खो बैठे,
कल तक उस खुदा के थे,
आज आपके हो बैठे।
आरजू है कि तू यहां आए,
और फिर उम्र भर न जाए कहीं,
झुकी झुकी सी नजर बेकरार है कि नहीं,
बता तो दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं,
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उमर भर की मोहब्बत मांगते हैं !
फूल खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको
मुझे मेरे कल की फिक्र,
तो आज भी नहीं है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने की,
कयामत तक रहेगी।
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कहीं रूठ न जाए मौसम,
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।
अगर दे सको उम्र भर मेरा साथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,
अगर मुश्किलों में थामे रहो मेरा हाथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,
अगर गलतियों को माफ़ कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो,
अगर मुझसे प्यार कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो।
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी,
तेरे साथ जीना चाहता हूं।
कुछ नहीं मांगता खुदा से,
बस तुझे मांगता हूं।
तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है,
इन आंखों ने तुझे देखा बहुत है,
तुझे मालूम तो होगा मेरे हमदम,
तुझे एक शख्स ने चाहा बहुत है
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चांद सा,
और एक जिद हमारी चांद पाने की।
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और फिर संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा
दिल मेरा सिर्फ उसके लिए ही धड़कता है।
तुम अपनी चाहत का इजहार जो करो,
हमारी तरह ही हम तुम्हें दीवाना बना देंगे,
तन्हाई में तुम्हारी हम महफिल सजा देंगे,
लबों पर तुम्हारी एक मुस्कान सजा देंगे।
आंखों से आंखें मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है मैंने जबसे तुम्हें, ऐ मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।
जमीन के हर जर्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी न रह सकोगे हमारे बिन,
हम आपकी आदतें इतनी खराब कर देंगे।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं।
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाए,
हम लाएं हैं, लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और इसकी खुशबू सी ही महकती हमारी मोहब्बत बन जाए।
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
आज इजहार-ए-दिल का मौका है,
तू कबूल करे इसे यही मेरा तौहफा है,
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।
हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।
हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!
हैप्पी प्रपोज़ डे
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ए-सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।।
हैप्पी प्रपोज डे
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी।।
हैप्पी प्रपोज डे
प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे।।
हैप्पी प्रपोज डे
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
सिर्फ तेरा ही प्यार चाहिए।।
हैपी प्रपोज डे