आज 8 फरवरी है, मतलब प्रपोज डे। प्रपोज डे पर आपके चेहरे की मुस्कुराहट पार्टनर के लिए न सिर्फ बेहद खास होती है बल्कि यह आपकी बात के रोमेंस को बढ़ा देती है और अंदाज-ए-बयां को भी बेहतर बना देती है तो दिल की बात कहते हुए ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर हो। आप भी किसी को विश करना चाहते होंगे, लेकिन सवाल है आप यह काम करेंगे कैसे? आखिर वो कौन सा तरीका है जिससे प्रपोज करना सबसे अच्छा रहेगा? तो दोस्तों परेशान न हों। इस काम में आपकी मदद हम कर सकते हैं। अगर आप सीधे प्रपोज़ करने में नर्वस फील करते हैं तो एक आसान तरीका है मोबाइल पर Wishes, SMS, Images, Quotes, Wallpaper, Messages या Shayari मैसेजिस सेंड करके प्रोपोज़ करने का।
आप शानदार शायरी, मैसेजिस और कोट्स के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इश्क का आगाज़ करने के 7 खूबसूरत दिनों में से आज है प्रपोज डे। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है पहले रोज़ डे से। फिर आता है प्रपोज डे, फिर चॉकलेट डे, फिर टेडी डे, फिर प्रॉमिस डे, फिर किस डे, फिर हग डे और फिर आखिर में आता है वैलेंटाइन डे।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…., अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है, देखा हैं जबसे तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं – हैप्पी प्रपोज डे।