अपने वैलेंटाइन को प्रपोज़ करने की तैयारी तो आपने कर ही ली होगी क्योंकि प्रपोज़ डे आ रहा है। इश्क का इजहार करने का यही सही मौका है। आप जिसे चाहते हैं उसे अपने दिल की बात आज बता ही दीजिए। लेकिन अगर आप नर्वस फील कर रहे हैं और सीधे बात करने से डरते हैं तो आप मोबाइल से एसएमएस या फिर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं। आप फेसबुक, व्हाट्ऐप या मैसेंजर फोटोज भेजकर प्रपोज़ कर सकते हैं।

8 फरवरी को प्रपोज़ डे है। 9 फरवरी को आता है चॉकलेट डे। इसके बाद आता है टेडी डे, फिर प्रॉमिस डे, फिर किस डे, फिर हग डे और फिर आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन डे। तो जाइए अभी और इन कोट्स-मैसेजिस की मदद से आज ही अपने वैलेंटाइन को कर दें प्रपोज़।

Live Blog

13:33 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है

फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है चमकने को जैसे फूल भी तैयार है उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है तू ही बता मैं क्यों ना कहूं कि तुझसे कितना प्यार है? Happy Propose Day

12:19 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है, उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ही ज़रूरी है। - Happy Propose Day 2019

11:30 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: कैसी ये मोहर लगा दी तूने

कैसी ये मोहर लगा दी तूने..., शीशे के पार से चिपका तेरा चेहरा, मैंने चूमा तो मेरे चेहरे पे छाप उतर आयी है उसकी, जैसे कि मोहर लगा दी तूने..., तेरा चेहरा ही लिये घूमता हूं, शहर में तबसे, लोग मेरा नहीं, एहवाल तेरा पूछते हैं, मुझ से !!

11:10 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे

तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो, उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे, तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो, हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे। - Happy Propose Day 2019

10:49 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019

10:31 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने

तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने, तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने, दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल, दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने। - Happy Propose Day 2019

10:17 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: इमेज के साथ करें विश

10:06 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: मेरी सारी हसरतें मचल गयी

मेरी सारी हसरतें मचल गयी, जब तुमने सोचा एक पल के लिए, अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी, जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए हैप्पी प्रोपोज डे। - Happy Propose Day 2019

09:42 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे, गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे, एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन, आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे। - Happy Propose Day

09:22 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day - फिजा में महकती शाम हो तुम

फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी, इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम। - Happy Propose Day

09:16 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,  होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते, कैसे बयां करे हम आपको ये दिल-ए- हाल, के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते। - Happy Propose Day

09:03 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: कुछ दूर मेरे साथ चलो

कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे, समझे ना तुम जिसे आँखों से, वो बात मुंह जबानी कह देंगे। - Happy Propose Day

08:53 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: सपनो में अक्सर आप से मुलाकात होती है

सपनो में अक्सर आप से मुलाकात होती है बस उन सपनो से हम प्यार नहीं करते चाहते हैं हम आपको अपनी जान से ज्यादा लेकिन न जाने क्यों इज़हार नहीं करते।

08:43 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: एक अदा आपकी दिल चुराने की...

एक अदा आपकी दिल चुराने की एक अदा आपकी दिल में बस जाने की चेहरा आपका चाँद सा और एक ज़िद हमारी चांद पाने की Happy Propose Day

08:30 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो, हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में, या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।

08:21 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !! happy propose day Love

08:13 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !! हैप्पी प्रपोज़ डे

08:03 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: दिल उनके लिए ही मचलता है

दिल उनके लिए ही मचलता है, ठोकर खाता है और संभलता है, किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा, दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है। - Happy Propose Day

07:51 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए, क्या तुम मुझसे शादी करोगी। - Happy Propose Day

07:43 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day: काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती, काश आपसे मुलाकात हमारी न होती, सपनों में ही देख लेते हम आपको, तो आज मिलने की बेकरारी न होती। - Happy Propose Day

07:33 (IST)08 Feb 2019
Happy Propose Day 2019: फिज़ा में महकती शाम हो तुम

फिज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम,  सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी, इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।  - Happy Propose Day 2019

07:22 (IST)08 Feb 2019
जिस दिल पे नाज़ था....

अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़ के क़ाबिल नहीं रहा, जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा।

00:04 (IST)08 Feb 2019
पर तुझे देख कर...

मुझे आदत नहीं यूं किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत न दी।

23:57 (IST)07 Feb 2019
तू आ बसी है मुझमें...

उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूं।

23:40 (IST)07 Feb 2019
हमारी बात इतनी है...

तुम्हारी बात लम्बी है, दलीलें हैं, बहाने हैं
हमारी बात इतनी है कि हमारी जिंदगी हो तुम। Happy Propose Day

21:42 (IST)07 Feb 2019
गुजरते वक्त के साथ न जाने क्या समां होगा...

गुजरते वक्त के साथ न जाने क्या समां होगा, जब जुदा होंगे दोस्त तो जाने कौन और कहां होगा, फिर मिलना होगा तो मिलेंगे कुछ पूरे-अधूरे ख्वाबों में, आज भी तो मिल जाते हैं तुम्हारे फूल मेरी किताबों में। हैप्पी प्रपोज डे

21:27 (IST)07 Feb 2019
मुहब्‍बत नहीं है नाम सिर्फ...

मुहब्‍बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का बिछड़ के भी अक्सर दो दिल धड़कते हैं साथ-साथ। Happy Propose Day

21:12 (IST)07 Feb 2019
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल...

तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने, तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने, दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल, दिल के ऐसे कोने में बसाया। हैप्पी प्रपोज डे

20:58 (IST)07 Feb 2019
प्रपोज डे पर भेजें ये शानदार शायरी

तुझे तुझसे चुरा लूं मैं आज, तुझे अपना बना लूं मैं आज, रहने ना दूं कोई गम ओ सितम सांसों में समा लूं तुझे मैं आज। Happy Propose Day