हैप्पी प्रॉमिस डे…वेलेंटाइन वीक में पांचवा दिन है प्यार के वादे के नाम यानी कि प्रॉमिस डे। इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे से प्यार निभाने, अपनी गलत आदतों को छोड़ने या प्यार के लिए कुछ खास करने के वादे करते हैं ताकि वक्त गुजरने के साथ-साथ उनका प्यार गहराता होता चला जाए और उनका रिश्ता एक अटूट रिश्ते में बदल जाए। बहुत से युवा इस दिन अपने पार्टनर से कोई वादा करते हुए अपने प्यार की शुरुआत करते हैं। ऐसा नहीं है कि यह वीक चाहने वालों के लिए ही बना है। यार-दोस्तों में आपस में भी इस दिन को लेकर बहुत उत्साह रहता है। इसलिए इस दिन दोस्त भी अपने दोस्तों के लिए उपहार देकर हमेशा दोस्ती निभाने का वादा करते हैं। ऐसे ही बहुत से वादे जो एक कपल एक-दूसरे को कर सकता है।
धोखा न देने का वादा
इस दिन आप अपने पार्टनर को यह वादा कर सकते हैं। अगर आपकी लाइफ में पहले कोई और था तो आप अपने पार्टनर को यह बता सकते है और वादा करें कि अब उनके अलावा आपकी लाइफ में कोई और नहीं आएगा और प्रोमिस डे पर ये वादा करके अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
साथ निभाने का वादा
आप अपने पार्टनर से वादा करें कि आप उनका जिंदगी भर साथ देगें। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप अपनें पार्टनर से प्रोमिस करें ताकि आप दोनों का रिश्ता मजबूत हो सकें और आप अपनी तरफ से किए गए वादे को निभाने हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
हर काम में तुम्हारा साथ दूंगा
इस प्रॉमिस डे आप अपनी पार्टनर को यह वादा भी कर सकते हैं। अगर आप दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं फिर तो यह प्रॉमिस डे पर कहना आपके लिए बेहतर होगा। क्योंकि शादी के बाद आप उन्हें पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ में हमेशा स्पोर्ट करेंगे तो वह आप दोनों के लिए काफी अच्छा होगा।
तुम जो कहोगी वह सूनुंगा
कई बार आप किसी काम बिजी रहने की वजह से अपनी पार्टनर की बात नहीं सुन पाते हैं जिसकी वजह से कभी-कभी झगड़ा भी हो जाता है। लेकिन प्रॉमिस पर यह वादा कर सकते हैं कि अब से आप उनकी हर बात को ध्यान से सुनेंगे और यह प्रॉमिस करके आप अपनी पार्टनर को खुश कर सकते हैं।
तुम्हारे लिए हमेशा समय निकालुंगा
अक्सर लड़कियों को अपने पार्टनर से यह शिकायत रहती है कि वह उनको समय नहीं देता है तो इस प्रॉमिस डे लड़के अपनी पार्टनर यह वादा कर सकता हैं।
