11 फरवरी को पूरी दुनिया में प्रॉमिस डे बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले लव बर्ड्स एक-दूसरे से वादा करते हैं। आप अपने पार्टनर से कोई भी आसान सा वादा कर सकते हैं। वो भी ऐसा जिसे कि निभाने में आपको आसानी हो। प्यार में बहकर ऐसा वादा ना कर बैंठे जिसकी वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़े। वैसे अगर आपको अपनी भावनाओं का इजहार करने में शर्म आती है या आप बोलने से झिझकते हैं। तो आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर इसका अहसास दिला सकते हैं। अगर आपने कुछ नहीं सोचा है या समझ नहीं आ रहा है। तो हम आपको बताते हैं उन गिफ्ट्स के बारे में जिसकी अपेक्षा आमतौर पर लड़कियों को होती है।
अपने प्यार को एक नए आयाम पर ले जाना चाहते हैं तो उन्हें गिफ्ट में प्रॉमिस कैंडल दें। जिसमें कि प्यार से संबंधित पक्तियां लिखी हुई हैं। इसे देखकर वो यकीनन खुश हो जाएंगी। एफएनपी डॉट कॉम पर चार इंच की इस कैंडल की कीमत 399 रुपए है।
अपनी भावनाओं को इजहार करने के लिए आप इस टेबलटॉप डेकॉर का सहारा ले सकते हैं। 399 रुपए में यह एफएनपी डॉट कॉम पर उपलब्ध है।
लड़कियां हर ड्रेस के साथ अलग ईयरिंग्स पहनना पसंद करती हैं। इसी वजह से आप आप अपनी वैलेंटाइन को हार्ट शेप वाले स्टोन ईयरिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपको 399 रुपए में आर्चीज ऑनलाइन पर मिल जाएगा।
अगर आप उन्हें बताना चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है तो उन्हें लकी टू हैव यू वाला कॉफी मग दें। 399 रुपए में यह मग आर्चीज ऑनलाइन पर आपको मिल सकता है।
आमतौर पर हर लड़की को ज्वैलरी पहनने का शौक होता है। इसलिए आप उन्हें ब्लू पेंडेट सेट गिफ्ट में दे सकते हैं। इसके साथ आपको मैचिंग ईयरिंग्स भी मिलेंगे। आर्चीज ऑनलाइन पर इसकी कीमत 699 रुपए है।
आपकी गर्लफ्रेंड को अगर टेडी बीयर अच्छे लगते हैं तो आप उन्हें मेक यू फील लव गिफ्ट हैंपर दे सकते हैं। जिसमें आपको 2 इंच का टेडी बीयर, 2 चॉकलेट और 5.5 इंच वाला लव कोट टेबलटॉप, ग्रीटिंग कार्ड और एक कैंडल मिलेगी। इसे आप एफएनपी डॉट कॉम से 699 रुपए में खरीद सकते हैं।
अपने प्रॉमिस में मिठास और रोशनी घोलना चाहते हैं तो लव यू फॉरेवर गिफ्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा। इसमें एक फॉरेवर प्लाक, कैंडल और चॉकलेट का कॉम्बो है। इसे आप 999 रुपए में एफएनपी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।
