Happy Promise day 2024 Wishes, Status, Images, Quotes, SMS, Messages, Photos: वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। जैसा की नाम से साफ है, इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से हमेशा साथ उनका निभाने और हर मुश्किल में साथ खड़े होने का वादा करते हैं। वैलेंटाइन वीक का ये दिन भी हर कपल के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप अपने पार्टनर से कोई स्पेशल वादा करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपके लिए कुछ रोमांटिक और खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं, प्रॉमिस डे इन चुनिंदा कोट्स को अपने पार्टनर को भेजकर आप आज का दिन उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजें ये खास मैसेज और तस्वीरें-

वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा,
मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा,
बस यही वादा है।

हैप्पी प्रॉमिस डे पार्टनर!

जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी के हर लम्हे में मुस्कुराओगे।

Happy Promise Day

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां-जहां जाएगी मैं वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में लेकिन
मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।

हैप्पी प्रॉमिस डे डियर

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुम्हें ना सताएंगे,
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना हमें,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।

हैप्पी प्रॉमिस डे लव!