वैलेंटाइन वीक चल रहा है और आज है प्रॉमिस डे। प्रोमिस डे यानी वादा करने का दिन। यह बहुत ही खास दिन है। आपने अपने प्यार का इजहार तो कर दिया लेकिन जिंदगीभर उसका हमसफर बने रहने का वादा करना भी जरूरी है। इसलिए वैलेंटाइन वीक में आता है प्रोमिस डे, यानी वादा करने का दिन। यह दिन 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह होता है। प्रेम जोड़े इस दिन एक दूसरे को बहुत सारे वादे करते हैं, कि वह अपने आने वाले दिनों में अपने प्यार के लिए कुछ नया या फिर अपने पार्टनर को खुश रखने जैसे कई वादे करते हैं।
प्रोमिस डे के दिन प्यार करने वाले महकते फूलों और उपहारों के साथ लोग हर वो खुशी देने का वादा करते हैं। वैसे आप भी अपने अजीज साथी से वादा करने की सोच रहे होंगे। लेकिन ध्यान रखें वादा करने का अंदाज रोमैंटिक हो तो मजा ही आ जाएगा। आप अपने पार्टनर से कैसे अनोखे अंदाज में वादा कर सकते हैं इसके बारे में यहां से जान सकते हैं। ये Wishes Images, Wallpaper, GIF या Pictures सेंड कर आप अपने प्यार का वादा कर सकते हैं।