वैलेंटाइन वीक का प्रॉमिस डे है और अब वक्त है अपने वैलेंटाइन से कुछ वादे करने का। जिंदगीभर साथ रहने का वादा आपने कर ही दिया होगा। लेकिन और भी कई वादें हैं जिन्हें निभाना जरूरी है। यह बहुत ही खास दिन है। प्यार का इजहार करना और सारी जिंदगी प्यार निभा लेना अलग बात है। माना जाता है प्रॉमिस डे के दिन आप अपने वैलेंटाइन से जो वादा करेंगे वो कभी टूटेगा नहीं। इसलिए अपने इश्क के इजहार के अलावा जो वादें आपको करने हैं वो आज ही कर दीजिए। लेकिन अगर आप अपने वैलेंटाइन से दूर हैं और प्रॉमिस डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो बेहतर होगा SMS, Facebook Status या WhatsApp Messages के जरिए Promise Day greetings दें! आप कुछ खूबसूरत कोट्स और मैसेजिस के जरिए विश कर सकते हैं।
Happy Promise Day Wishes Images, Photos: Check here
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा, तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा, साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में, लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा !! - Happy Promise Day 2019
1- आने का वादा तो कर लेते हो, पर निभाना भूल जाते हो, लगा कर आग दिल में आप, बुझाना भूल जाते हो।
2- कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते, ज़िंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते, ये वादा रहा हमारा आपसे, कभी जुदा ना होंगे हम आपसे
अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम, अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम, तेरे साथ तेरी परछाई बन कर, आखिरी साथ तक तेरा साथ निभाएंगे हम। Happy Promise Day
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्याद है तुमसे, कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें, ज़िंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे। - Happy Promise Day
रिश्तों की उम्र तय होती है वादे निभाने से, बारिश तय होती है काले बादलों के छा जाने से, हर रास्ते पर साथ चलेंगे आपके, मंजिल कोई भी हो, जिंदगी सांसों से नहीं, चलती है आपके साथ आने से।
जिंदगी हर पल एक सवाल करती आई है, हंसते दिखे हम तो फिर गम देती आई है, तुम एक वादा करो आज इस मौके पर हमसे, मुस्कराने की वजह बनोगे- दुनिया तो गम देती आई है। - Happy Promise Day
गुलाब से सीखिए कि वादा निभाने का तरीका क्या है, जानता है कि कांटों से दामन बचाकर गुजारनी है जिंदगी, फिर भी उसे कोई गिला नहीं कुदरत के इस कानून से, हम भी गुलाब से हैं, चलेंगे तुम्हारे साथ रास्ता फिर कैसा भी हो।
हम उनमें से नहीं जो वादा करें और भूल जाएं, फूल है तो खुशबू भी होगी, दोनों जुदा कहां होते हैं, आज तुमसे एक वादा मैं भी कर रहा हूं हमनवां मेरे, या तो जिंदगी हरपल तुम्हारे साथ होगी, या फिर होगी ही नहीं। - Happy Promise Day
वादों की खूबसूरती उन्हें करने में नहीं बल्कि निभाने में है। कई बार कहा जाता है कि वादों का टूटना जैसे रिश्तों की सांस टूटना। अगर आप इस बात पर गंभीरता से विचार करेंगे तो पाएंगे कि ये सही है।
जब भी वादे करें तो उनके साथ ये भी प्रण करलें कि इनको निभाना भी आपको ही है। दरअसल, वादे अगर पूरे होते हैं तो रिश्तों में भरोसा बढ़ता है। और जब रिश्तों में भरोसा बढ़ता है तो फिर आपकी जिंदगी में एक नई रोशनी एक नई ऊर्जा आती है।
बहुत अकेला सा लगता है कभी-कभी दुनिया में, लगता है कि अकेले जा रहे हैं किसी अंतहीन सफर पर, तुम मिल गए हो और दूर से आवाज दी है, अब वादा करो कि यूं ही सदाएं देते रहोगे हमें उम्रभर।
1- आप तो मुँह फेर कर कहते हैं आने के लिए, वस्ल का वादा ज़रा आँखें मिला कर कीजिए। - लाला माधव राम जौहर
2- तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना, कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए'तिबार होता। - मिर्ज़ा ग़ालिब
प्रॉमिस डे सिर्फ वादा करने का दिन ही नहीं होता बल्कि अपने साथी को स्पेशल फील कराने का एक अच्छा मौका होता। इस दिन ना सिर्फ आप प्रॉमिस करें बल्कि उस प्रॉमिस को निभाने का संकल्प भी करें। लेकिन, बात यहीं पर खत्म नहीं होती और ना होनी चाहिए। जिंदगी में आप अकसर वादे करते हैं। और जब वादा कर रहे होते हैं तो ये विचार भी जरूर करते हैं कि इनको निभाने की राह में जो भी मुश्किलें आएंगी उनको पार करने के बाद आप इन्हें पूरा करेंगे।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा, तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा, साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में, लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा !! - Happy Promise Day 2019
एक इक बात में सच्चाई है उसकी लेकिन, अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है, कफ़ील आज़र अमरोहवी, तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा, आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा, - शहरयार
1- वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम, चाहे, न चाहे जमाना, हमारी चाहतों का मिट न सकेगा फसाना!! - Happy Promise Day 2019
2 - ये वादा है हमारा न छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, जो गए तुम हमको भूल कर, ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!! - Happy Promise Day 2019
जो गए तुम हमको भूल कर, ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!! बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी, तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी, साया तो छोर जाता है साथ अंधेरे में, लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी !!
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूठ जाना, कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए'तिबार होता, हैप्पी प्रॉमिस डे 2019, ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा। Happy Promise Day 2019
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा, तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा, साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में, लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा !! - Happy Promise Day 2019