Happy Promise Day 2018 SMS, Messages: आज सोशल मीडिया के दौर में खास दिनों की शुभकामनाएं देने के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल भारी संख्या में हो रहा है। लोगों में अपने मोबाइल फोन से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर त्योहारों व अन्य मौकों पर अपनी बेस्ट विशेस देने का चलन बढ़ा है। इन एसएमएस, मैसेज और कोट्स के जरिए बड़ी आसानी से आप अपने दिल की बात सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं। प्रॉमिस डे पर हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहतरीन एसएमएस, मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं। इन संदेशों को आप अपने दोस्तों को भेजकर प्रॉमिस डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप जिस बात या वादे को अपने पार्टनर से सामने से नहीं कह सकतें, उसे संदेश के जरिए कहना बेहतर तरीका माना जाता है। लड़कियों को अपने पार्टनर के एक संदेश का इंतजार इस खास दिन होता है, उनकी चाहत होती है कि उनका पार्टनर टेक्स्ट कर विश करे।
जिंदगी की राहों मे आगे जाओगे, तो पीछे एक साया तुम हरदम पाओगे, मुड़कर देखोगे तो तन्हाई होगी, महसूस करोगे तो हमें पाओगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे। कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझ पे ऐतबार है, तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेकरार है। हैप्पी प्रॉमिस डे।
दिल मे तमन्नाओं को दबाना सीख लिया,
गम को आंखों मे छिपाना सीख लिया,
मेरे चहरे से कहीं कोई बात जाहिर ना हो,
दबा के होठों को हमने मुस्कुराना सीख लिया।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
Promise Day 2018 Wishes: इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से ये वादे कर रिश्ते को बनाएं अटूट
एक मुस्कान तू मुझे उधार दे दे,
ख्वाब में ही सही तू दीदार दे दे,
बस एक बार कर ले तू आने का वादा,
फिर उम्रभर का चाहे इंतजार दे दे।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
वादा करके जो मुकर जाते हैं,
वो लोग सबसे ज्यादा करीब होते हैं,
वक्त तो चलता है और चलके बदलता है,
पर ये लोग वक्त से पहले ही बदल जाते हैं।
हैप्पी प्रॉमिस डे।
खुशी से दिल को आबाद करना,
और गम को दिल से आजाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है कि,
औरों से फुर्सत मिले तो
हमें भी एक बार याद करना।
हैप्पी प्रॉमिस डे।