Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: साल 2024 खत्म हो रहा है और नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। हर किसी के मन में नए साल के लिए खास उमंग, रोमांच और एक अलग सा उत्साह होता है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल हर प्रकार से, हर किसी के लिए मंगलमय हो। इसी शुभकामनाओं के साथ शेयर करें ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं फोटो और विशेज। अपनों को भेजें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और स्टेटस में लगाएं हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी।
Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: Download and Send
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश-Happy New Year 2025 Wishes
साल 2024 में आपके घर हो खुशियों का धमाल,
धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,
हस्ता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया गया।
#watch | New Zealand's Auckland welcomes the #newyear2025 with fireworks.
— ANI (@ANI) December 31, 2024
(Source: TVNZ via Reuters) pic.twitter.com/eiAqCXzigV
दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से,
आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।
Happy New Year 2025
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 
Happy New Year 2025 Wishes Hindi Shayari
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
Happy New Year 2025
पुराना साल अलविदा कह रहा,
नया साल दस्तक दे रहा।
चलो मिलकर करें स्वागत इसका,
खुशियों से भर दें हर पल इसका।
नववर्ष 2025 मंगलमय हो।
दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से कि
आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।
Happy New Year 2025
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
आपको और आपके परिवार को नया साल मुबारक हो
चांदनी से रोशन हो हर रात तेरी,
गुलाबों से महके हर सुबह तेरी।
नये साल में हर ख्वाब पूरा हो तेरा,
बस मेरी दुआ है, तू यूं ही बना रहे मेरा।
Happy New Year 2025
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025… 
शेयर करें ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी
आओ मिलकर ये ख्वाब सजाएं, नए साल को प्यार से महकाएं।
तेरी हंसी से रोशन हो जहां मेरा, हर दिन तेरे साथ बस जश्न मनाएं।
नववर्ष 2025 की बधाई 
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy New Year 2025 
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार। 
Happy New Year 2025..
आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy New Year 2025 
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
Happy New Year 2025 
शेयर करें और स्टेटस में लगाएं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो कोट्स
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy New Year 2025 
स्टेटस में लगाएं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
आगंतुक नव वर्ष हेतु जीवन-थाल सजाये रखना
सुंदर मन हर्षोल्लास बनाए रखना
इस तरह नव वर्ष का हर दिन खास बनाए रखना
Happy New Year 2025
स्टेटस में लगाएं हैप्पी न्यू ईयर 2025 फोटो और कहें Happy New Year 2025…
शेयर करें ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 फोटो..
नव गति नव लय ताल छंद नव
नवल कंठ नव जलद मन्द्र रव
नव नभ के नव विहग वृंद को,
नव पर नव स्वर दे, वीणावादिनि वर दे..
आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं….
नए साल के अवसर पर लोग, 31 दिसंबर की रात से ही पार्टी करते हैं। इस अवसर पर कुछ लोग मंदिरों में साल के पहले दिन पूजा करने जाते हैं। कुछ लोग दोस्तों और परिवार वालों के साथ बैठकर न्यू ईयर रेसिपी को ट्राई करते हैं। इसके अलावा बहुत से मनमौजी लोग इस अवसर पर घूमने निकल जाते हैं। तो सभी सुंदर प्रार्थनाओं के साथ आप सभी को Happy New Year 2025…..
