Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: साल 2024 खत्म हो रहा है और नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। हर किसी के मन में नए साल के लिए खास उमंग, रोमांच और एक अलग सा उत्साह होता है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल हर प्रकार से, हर किसी के लिए मंगलमय हो। इसी शुभकामनाओं के साथ शेयर करें ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं फोटो और विशेज। अपनों को भेजें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और स्टेटस में लगाएं हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी।
Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: Download and Send
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश-Happy New Year 2025 Wishes
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है,
नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं!
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले और आप को सबसे पहले।।
Happy New Year 2025
बीते हुए साल के साथ,
आओ हम भी भुला दे अपनी सारी रंजिशें,
इस नए साल में करें एक नई शुरुआत,
मुस्कुराते हुए नया साल आपको मुबारक।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी
गणेश हरैं सब विघ्न आपके,
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियां आपके सदा कदम चूमैं,
तरक्की हो दिन रात।।
कान्हा आपको दें कामयाबी,
राधारानी दें आपको प्यार।।
नव वर्ष यह सब दे आपको,
यही दुआ है मेरी आज।।
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनायें।
जो बीत गया वह सीमित है, जाना-समझा है।
जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है।
अनंत संभावनाओं से भरा,
नए साल की शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है,
संवेदना करुणा को जन्म देती है,
पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह यह नया साल आपके लिए हर दिन, हर पल मंगलमय हो
हर एक के दिल में हो दूसरे के लिए प्यार और आने वाला साल हो खुशियों का त्योहार,
नया साल हो सबको मुबारक और ऐसा साल आते रहे बार-बार।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
नव वर्ष 2025 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से कामना करता हूं कि ये साल आपके जीवन में सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताएं लेकर आए।
Happy New Year 2025
मुझे ना सर पे ताज चाहिये,
ना दुनिया पे राज चाहिये।
साल 2025 में मैंने बस इतनी ही मांग है भगवान से
कोई गरीब भुखा नहीं सोना चाहिए।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है कि खुद को उनके लिए निसार कर दूं,
करूं बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं।।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलों में जगा देता है हर नया साल।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025 Wishes Quotes
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
नया साल मुबारक हो…
Happy New Year 2025
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025 Quotes In Hindi
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक खुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाए,
लम्हात के पैरों पर भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
हैप्पी न्यू ईयर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
आगंतुक नव वर्ष हेतु जीवन-थाल सजाये रखना
सुंदर मन हर्षोल्लास बनाए रखना
इस तरह नव वर्ष का हर दिन खास बनाए रखना
नए साल की शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025
हुई बहुत दिन खेल मिचौनी,
बात यही थी निश्चित होनी,
आओ, सदा सुखी रहने का जीवन में आदर्श बना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें।
हैप्पी न्यू ईयर 2025 की शुभकामनाएं!
Happy new year 2025 shayari
शांति, सुकून और सुखद अहसासों संग आप सदैव नई ऊंचाइयां हासिल करें।
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का,
नए साल की पहली सुबह अनगिनत खुशियां लाएगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ।
नया साल मुबारक हो!
Happy New Year 2025
नए साल के अवसर पर लोग, 31 दिसंबर की रात से ही पार्टी करते हैं। इस अवसर पर कुछ लोग मंदिरों में साल के पहले दिन पूजा करने जाते हैं। कुछ लोग दोस्तों और परिवार वालों के साथ बैठकर न्यू ईयर रेसिपी को ट्राई करते हैं। इसके अलावा बहुत से मनमौजी लोग इस अवसर पर घूमने निकल जाते हैं। तो सभी सुंदर प्रार्थनाओं के साथ आप सभी को Happy New Year 2025…..
