Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: साल 2024 खत्म हो रहा है और नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। हर किसी के मन में नए साल के लिए खास उमंग, रोमांच और एक अलग सा उत्साह होता है। हर कोई चाहता है कि आने वाला साल हर प्रकार से, हर किसी के लिए मंगलमय हो। इसी शुभकामनाओं के साथ शेयर करें ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं फोटो और विशेज। अपनों को भेजें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और स्टेटस में लगाएं हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी।
Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: Download and Send
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश-Happy New Year 2025 Wishes
Happy New Year 2025 मेरे दोस्त….
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
 आगंतुक नव वर्ष हेतु जीवन-थाल सजाये रखना,
सुंदर मन हर्षोल्लास बनाए रखना,
इस तरह नव वर्ष का हर दिन खास बनाए रखना।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!
Happy New Year 2025 
भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल।
Happy New Year 2025 
नव वर्ष मंगलमय हो…
इस साल आपके घर,
खुशियों का धमाल हो,
दौलत की ना हो कमी,
आप हो जाए मालामाल,
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025 
नए साल पर अपनों को शेयर करें न्यू ईयर फोटो
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,
खुशियों की बस एक चाहत है,
नया जोश, नया उल्लास, खुशियां फैले करे उजास।
ऐ नव वर्ष के प्रथम प्रभात, दो सबको यही सौगात
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 इमेज
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आ गया नया साल 2025….
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं…
शेयर करें ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं…
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
हैप्पी न्यू ईयर विश करने के लिए आप ये फोटो कोट्स भेज सकते हैं..
शेयर करें ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेस इन हिंदी इमेजेज
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई! 
Happy New Year 2025 मेरे दोस्त….
चांद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो,
सितारे मुबारकऔर हमारी तरफ से आपको हो।
यह नया साल मुबारक।
हैपी न्यू ईयर 2025
नया साल मुबारक हो….
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं। 
Happy New Year 2025
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,
सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन,
इन्ही दुआओ के साथ,
आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं।
हैपी न्यू ईयर 2025
नया साल 2025 मुबारक हो, स्टेटस में लगाएं ये हैप्पी न्यू ईयर 2025 फोटो
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल…..
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं… अपनों के साथ शेयर करें ये विशेज
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है। 
हैप्पी न्यू ईयर 2025 
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तंहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
 मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन सबकी दुआएं मिलें।
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025 
नए साल के अवसर पर लोग, 31 दिसंबर की रात से ही पार्टी करते हैं। इस अवसर पर कुछ लोग मंदिरों में साल के पहले दिन पूजा करने जाते हैं। कुछ लोग दोस्तों और परिवार वालों के साथ बैठकर न्यू ईयर रेसिपी को ट्राई करते हैं। इसके अलावा बहुत से मनमौजी लोग इस अवसर पर घूमने निकल जाते हैं। तो सभी सुंदर प्रार्थनाओं के साथ आप सभी को Happy New Year 2025…..
