Happy New Year 2025 Wishes Images, Hindi Shayari, Quotes, Status, Messages: नए साल 2025 (Happy New Year 2025) का आगाज होने में अब बस 2 दिन बाकी हैं। ऐसे में लोग अभी से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारियों में जुट चुके हैं। गौरतलब है कि नया साल अपने साथ कई नई उम्मीदें लेकर आता है। ऐसे में लोग इसे खूब उत्साह और जश्न के साथ मनाते हैं। हालांकि, इसकी शुरुआत हर कोई न्यू ईयर की बधाइयों (Happy New Year Wishes) के साथ ही करता है।

Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: Download and Send

लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को न्यू ईयर के स्पेशल मैसेज और तस्वीरें (Happy New Year Special Message) भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए एडवांस में कुछ ऐसे ही बेहतरीन संदेश, खूबसूरत तस्वीरें, बेमिसाल कोट्स और शायरियां लेकर आए हैं। आप इन्हें सेव कर रख सकते हैं और नए साल पर अपनों को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ अपनों को दें नए साल 2025 की शुभकामनाएं-

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।

Happy New Year 2025

साल 2025 में आपके घर हो खुशियों का धमाल,
धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,
हस्ता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

Happy New Year 2025

खामोशी टूटे,
हंसी की गूंजें उठें,
2025 में प्रेम और सौहार्द पनपे,
सारे गम दूर हटें।

Happy New Year 2025

दिल में उम्मीदें, चेहरे पर मुस्कान,
हाथों में सफलता का वरदान,
ऐसा हो आपका 2025 साल।

नव वर्ष 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं!