Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: नए साल का आगाज होने वाला है और लोग जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages: Download and Send

गौरतलब है कि पार्टी और जश्न से अलग नए साल की शुरुआत लोग अपनों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देकर भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को खास अंदाज में न्यू ईयर विश (Happy New Year Wishes) करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज और फोटोज लेकर आए हैं। इन तस्वीरों और बधाई संदेशों के साथ आप अपनों को खास अंदाज में न्यू ईयर 2025 की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

यहां से चुनें न्यू ईयर 2025 के बेस्ट बधाई संदेश

दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से कि
आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।

Happy New Year 2025

रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2024 का सफर सुहाना बनाने के लिए शुक्रिया,
2025 में भी अपना साथ बनाए रखना।

Happy New Year 2025

पुराना साल अलविदा कह रहा,
नया साल दस्तक दे रहा।
चलो मिलकर करें स्वागत इसका,
खुशियों से भर दें हर पल इसका।

नववर्ष 2025 मंगलमय हो।

फूल खिलेंगे गुलशन में, खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी।
आओ मिलकर जश्न मनाएं,
नए साल की खुशियां साथ में लाएं।

हैप्पी न्यू ईयर