Happy New Year 2024 Wishes images, Hindi Shayari, quotes, status, messages, photos, Naya Saal Mubarak Ho Shubhkamnaye Sandesh: साल 2024 का आगाज हो चुका है। ऐसे में हर ओर न्यू ईयर की धूम देखने को मिल रही है। नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने तमाम तैयारियां भी की हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी जारी है। वहीं, अगर इस साल आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को केवल बोरिंग टेक्स्ट न लिखकर खास अंदाज में नए साल की बधाई नहीं देना चाहते हैं, तो ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन शानदार फोटोज और बधाई संदेशों के साथ आप अपनों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings in Hindi: खास अंदाज में दें अपनों को नए साल की बधाई
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म,
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई!
HAPPY NEW YEAR 2024
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
HAPPY NEW YEAR 2024
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन।
इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं । ।
HAPPY NEW YEAR 2024
ज़िंदगी का हर लम्हा खुशी से झूम उठेगा
नए साल का जश्न अब कभी नहीं रुकेगा
HAPPY NEW YEAR 2024
लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
देवताओं के आशीर्वाद से आपकी जिंदगी में प्रकाश ही प्रकाश हो
HAPPY NEW YEAR 2024
एक सपना, एक सच्चाई एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
HAPPY NEW YEAR 2024
एक सपना, एक सच्चाई, एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास, यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।।
HAPPY NEW YEAR 2024
समय का सही उपयोग करना सीख जाओगे,
जब-जब तुम नए साल को दिल से अपनाओगे
HAPPY NEW YEAR 2024
आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की
खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें
पुराने साल की राख से उठो,
नव वर्ष की नई उम्मीदों में जलो।
मंजिल चाहे कितनी भी दूर,
हार मत मानो,
अपना रास्ता खुद बनाओ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
Happy New Year 2024
रिश्ते को यू ही बनाए रखना
दिलो में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना
2023 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया
ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना।
रिश्ते को यू ही बनाए रखना
दिलो में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना
2023 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया
ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना।
नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy New Year 2024
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं
Happy New Year 2024
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल में नया हौसला, नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें।
हर कदम पर हो जीत, हर पल में मिले खुशियां।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
2024 Happy New Year
आप हमारे दिल में रहते हैं,
तभी तो हम आपकी इतनी परवाह करते हैं,
हमसे पहले कोई विश ना कर दे,
आपको इसलिए सबसे पहले नंया साल विश करते हैं
Happy New Year 2024
आपका सम्मान सारा संसार करे
ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सज रही हैं खुशियों की महफ़िल,
सज रही है ये दुनिया खुशहाल,
सलामत रहे आपकी पूरी जिंदगी,
मुबारक हो 2024 का नया साल।
HAPPY NEW YEAR
आपका सम्मान सारा संसार करे
ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
ढेर सारी दुआओं के साथ।
Happy New Year
नए साल में जिसे चाहे वो आपका हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे कदम ,
नये साल में आपके घर हर रोज जश्न हो।
HAPPY NEW YEAR 2024
नए साल की शुरुआत लोग अपनों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देकर करते हैं। वहीं, अगर इस बार आप भी केवल बोरिंग टेक्स्ट न लिखकर खास अंदाज में अपनों को न्यू ईयर विश करना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद शानदार मैसेज और त्वीरें लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपनों के लिए न्यू ईयर को और स्पेशल बना सकते हैं।
