Happy New Year 2024 Wishes images, Hindi Shayari, quotes, status, messages, photos, Naya Saal Mubarak Ho Shubhkamnaye Sandesh: साल 2024 का आगाज हो चुका है। ऐसे में हर ओर न्यू ईयर की धूम देखने को मिल रही है। नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने तमाम तैयारियां भी की हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी जारी है। वहीं, अगर इस साल आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को केवल बोरिंग टेक्स्ट न लिखकर खास अंदाज में नए साल की बधाई नहीं देना चाहते हैं, तो ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन शानदार फोटोज और बधाई संदेशों के साथ आप अपनों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings in Hindi: खास अंदाज में दें अपनों को नए साल की बधाई
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं।
शांति, सुकून और सुखद एहसासों संग, आप सदैव नई ऊंचाइयां हासिल करें।
नव वर्ष की शुभकामनाएं।
नई उम्मीदें, नई तरंगे, नया-नया है जोश,
करो नाच गाना, हो जाओ मदहोश।
Happy New Year 2024
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
जब किया नए साल की शुभकामनाएं देने का फैसला,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे ही शुरुआत करें।
Happy New Year 2024
आपके लिए सबके दिलों में होगा ढेर सारा प्यार और सम्मान,
नए साल का हर दिन लाएगा खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
न्यू ईयर मनाएं और करें नए साल का वेलकम।
Happy New Year 2024
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
बस यही हैं मेरी न्यू ईयर की शुभकामनाएं।
आपका सम्मान सारा संसार करे,
ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके सारे दुखों को मैं अपने सुखों से तोल दूं,
अपनी सारी खुशियां आपके सामने दामन में बिछा दूं,
कोई हमसे पहले न बोल दे इसलिए
सबसे पहले आपको हैप्पी न्यू ईयर 2024 बोल दूं।
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए बेहद-बेहद खास बनकर आए।
नया साल बहुत-बहुत मुबारक
नया साल दरवाजे खटखटा रहा है,
ज़िंदगी को नए रंग दो, प्यार, हंसी और हर्ष के साथ,
खिलते हुए गुलाब की तरह खिलो!
Happy New Year 2024
रातें नई,
सितारे नये,
उम्मीदों के दीप जलाए,
2024 में हर चुनौती जीतें,
हर लक्ष्य को पाए!
Happy New Year 2024
हवाओं में गुलाबों की खुशबू घुल रही है,
नए साल की सौगात आ रही है,
हंसते गाते हर पल जीओ,
मुस्कुराहटों से नया साल सजाओ!
रंगों के पटाखे खिलें,
हंसी की गूंज बने,
पुराने गम भुलाकर आगे बढ़ें, 2024 में आप हर खुशी पाएं!
नव वर्ष की शुभकामना
प्रेम, स्नेह, सौहार्द का माहौल बने,
जीवन का हर पल खूबसूरत बने,
2024 में आपकी हर इच्छा पूरी हो!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year Wishes
संगीत बजे, जश्न मनाएं,
नए साल का स्वागत दिल से करें,
2024 आपके जीवन में अनंत खुशियां बिखेरे
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नए साल में नया हौसला, नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें।
हर कदम पर हो जीत, हर पल में मिले खुशियां।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सपनों की उड़ान भरते रहो,
हर चुनौती जीतते रहो,
जीवन की नदी में खुशियों से बहते रहो!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
Happy New Year Wishes 2024
पुरानी रातों को विदा करो,
नव वर्ष के स्वप्न सजाओ,
उम्मीदों के दीप जलाओ,
आनंद से हर पल नचाओ! न
व वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2024 Wishes
शब्दों का कंगन,
दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक,
सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका सम्मान सारा संसार करे
ये साल आपके जीवन में खुशियों के रंग भरे।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सज रही हैं खुशियों की महफ़िल,
सज रही है ये दुनिया खुशहाल,
सलामत रहे आपकी पूरी जिंदगी,
मुबारक हो 2024 का नया साल।
HAPPY NEW YEAR 2024
कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार,
खुशियां दे तुम्हें नववर्ष का यह त्यौहार।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
अनगिनत मोहब्बतें,
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाएं।
HAPPY NEW YEAR 2024
नए साल की शुरुआत लोग अपनों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देकर करते हैं। वहीं, अगर इस बार आप भी केवल बोरिंग टेक्स्ट न लिखकर खास अंदाज में अपनों को न्यू ईयर विश करना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद शानदार मैसेज और त्वीरें लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपनों के लिए न्यू ईयर को और स्पेशल बना सकते हैं।