Happy New Year 2024 Wishes images, Hindi Shayari, quotes, status, messages, Naya Saal Mubarak Ho Shubhkamnaye: साल 2024 का आगाज हो चुका है। नए साल का पहला सूर्योदय भी हो चुका है। नया सूरज नई उम्मीदें और नया उमंग लेकर आया है। नए साल के आगमन के साथ ही लोग एक दूसरें को नव वर्ष की शुभकामानएं भेज रहे हैं। मोबाइल या इंटरनेट के जरिए आप भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने प्रियजन को शुभकामना संदेश बेज सकते हैं। आगर आप नए साल पर अपनों को यादगार शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन तस्वीरें, खूबसूरत संदेश, बेमिसाल शायरियां और जोरदार कोट्स लेकर आए हैं।
Happy New Year 2024 Advance Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings in Hindi Live: इन स्पेशल मैसेज के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई
2023 में आपके साथ और समर्थन की वजह से मुझे बहुत हौसला मिला। आपकी सहायता के लिए आपका हार्दिक आभार। आपका साथी होने पर मुझे गर्व है।
Happy New Year 2024
जाने दो जो आपका है नहीं
वक्त पर मिलेगा जो आपके लिए है सही
माना बहुत वक्त निकल गया लेकिन
विश्वास बाकी अभी है कहीं
नया साल नई उमंगें लाए
आंखों में आपके सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
मैं जानता हूं कि आपका समय काफी मूल्यवान है, यही कारण है कि मैं इस बीते साल में मेरा साथ देने के लिए आपका आभारी हूं। मेरी बात सुनने और अपनी सलाह देने के लिए समय निकालने के लिए आपका धन्यवाद।
Happy New Year 2024
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।
चमकती रहे सूरज की तरह आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका पूरा आंगन
इसी दुआ के साथ आपको नये वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
सपनों की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ो,
नई उम्मीदों संग नववर्ष का स्वागत करो।
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
ये किस ने फ़ोन पे दी साल-ए-नौ की तहनियत मुझ को
तमन्ना रक़्स करती है तख़य्युल गुनगुनाता है
इस नए साल आपको आपके सपनों की मंजिल मिले,
खुशियों भरा हो आपका यह वर्ष,
2024 आपकी जिन्दगी में खुशियों की बहार लाए।
नए साल की बधाई आपको !
Happy New Year 2024 !
आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी इच्छाएं,
यह नया साल सब सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
नया साल मुबारक
चमको तुम जैसे फागुन का महीना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना।
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो।
Happy New Year 2024
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है
जीवन में आना जाना लगा रहता है
हर वक्त तुमसे बस यही कहता है
आगे बढ़ तू चलता जा
अपनी कमजोरियों को हटाकर संवरता जा
Happy New Year 2024
चलो नया साल आया, देखो रंगीन नजारे,
खुशी से भरा हो हर पल, राहों में बिछी मेहनत की बहारें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग
राख हो जाएगा ये साल भी हैरत कैसी
छोड़ो बीता हुआ कल, नया सफर शुरू करो,
दिल से निकली दुआएं, हर मुश्किल को आसान करो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
मुबारक हो आपको नया साल 2024
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
नया साल मुबारक
स्वागत जीवन के नवल वर्ष
आओ, नूतन निर्माण के लिए
नववर्ष 2024 की मंगलकामनाएं।
नववर्ष आपके और आपके परिवार के जीवन मे खुशियां और उमंग लेकर आये ।
आप सपरिवार स्वस्थ, सुखी और प्रसन्न रहें
जो साल गुजर गया गमों में उन्हें गुजर जाने दो,
नया साल होगा खुशियों से भरा, इसे उभरने दो।
नए साल की शुभकामनाएं।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2024 !
“इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को “
नया साल मुबारक सबको..
अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!
Happy New Year 2024
नए साल की शुरुआत लोग अपनों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देकर करते हैं। वहीं, अगर आप भी अपनों को खास अंदाज में नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार मैसेज और फोटोज लेकर आए हैं। इन तस्वीरों और बधाई संदेशों के साथ आप अपनों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
