Happy New Year 2024 Wishes images, Hindi Shayari, quotes, status, messages, Naya Saal Mubarak Ho Shubhkamnaye: साल 2024 का आगाज हो चुका है। नए साल का पहला सूर्योदय भी हो चुका है। नया सूरज नई उम्मीदें और नया उमंग लेकर आया है। नए साल के आगमन के साथ ही लोग एक दूसरें को नव वर्ष की शुभकामानएं भेज रहे हैं। मोबाइल या इंटरनेट के जरिए आप भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने प्रियजन को शुभकामना संदेश बेज सकते हैं। आगर आप नए साल पर अपनों को यादगार शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन तस्वीरें, खूबसूरत संदेश, बेमिसाल शायरियां और जोरदार कोट्स लेकर आए हैं।
Happy New Year 2024 Advance Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings in Hindi Live: इन स्पेशल मैसेज के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
Happy New Year
आपको अद्भुत 2024 नव वर्ष की शुभकामनाएं। यह वर्ष आपके लिए अनंत अवसर और खुशियां लेकर आए।
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ।
Happy New Year 2024

दीघयियरोग्ययस्तु। सुयशः भवतु।
विजयः भवतु। नववर्ष 2024 शुभेच्छा
दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको तरक्की सारी,
गम ना दे खुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे खुशियां हमारी।
नए साल की खूब बधाई
नए वर्ष की ये सुबह,
बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाएं सब मन के अंधेरे,
हर पल खुशनुमा उजाला दे जाए।
Happy New Year
उम्मीद करता हूं कि नया साल आपके लिए सफलता और खुशियों से भरपूर होगा। आओ 2024 में कदम रखकर सारे रिकॉर्ड तोड़े, बीते साल की सारी बुराइयों को भुलाकर नए साल का स्वागत करें।
Happy New Year

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे,
दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे,
यही दुआ करते हैं हम उपरवाले से कि आने वाले साल में आप रहें सबसे आगे।
Happy New Year 2024
साल 2024 में आपके घर हो खुशियों का धमाल,
धन-दौलत की ना हो कमी और आप हो जाएं मालामाल,
हस्ता-मुस्कुराता रहे सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
Happy New Year 2024
कोई दुख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो,
कोई दिल न तोड़े,
कोई किसी का साथ न छोड़े,
बस प्यार का दरिया बहता रहे,
2024 का हर दिन ऐसा रहे।
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना,
सबको खुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सब को गले लगाना।
हैप्पी न्यू ईयर मेरे यार!
नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
ये दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक!

नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है।
इसलिए कलम को थामकर अपने लिए एक अद्भुत कहानी बनाएं।
नया साल मुबारक हो 2024!
शांति, सुकून और सुखद
अहसासों संग आप सदैव
नई ऊंचाइयां हासिल करें.
नववर्ष की शुभकामनाएं
बीते हुए साल तुमको दिल में बसा लेंगे।
ए नए साल तेरे लिए तारे सजा देंगे।
तारीख और साल बदल रहा है ये मालूम है,
पर पहले की यादों को आजीवन संभालेंगे।
खामोशी टूटे,
हंसी की गूंजें उठें,
2024 में प्रेम और सौहार्द पनपे,
सारे गम दूर हटें!
पुरानी रातों के दीप बुझाओ,
2024 के सूरज को जगाओ,
ज़िंदगी के फलक पर,
सफलता के नक्षत्र सजाओ!
नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है,
जीवन में नया प्रकाश लाए,
हर कदम पर सफलता का साथ दे,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year Wishes
खुशियों की झोली भरकर लाई है हवा,
नया साल मनाएं गीत संगीत के साथ,
आपके हर सपने हों हकीकत!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
दिल में उम्मीदें, चेहरे पर मुस्कान,
हाथों में सफलता का वरदान,
ऐसा हो आपका 2024!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
Happy New Year Wishes
खिलते गुलाब,
जगमगाते सितारे,
खुशियों के फव्वारे,
2024 में आपके जीवन को सुन्दर रंगों से पनवाए!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
पुराने साल की राख से उठो, नव वर्ष की नई उम्मीदों में जलो। मंजिल चाहे कितनी भी दूर, हार मत मानो, अपना रास्ता खुद बनाओ।


नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year Shayari 2024 Wishes
चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदूरतें
दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे
नए साल की शुरुआत लोग अपनों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देकर करते हैं। वहीं, अगर आप भी अपनों को खास अंदाज में नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार मैसेज और फोटोज लेकर आए हैं। इन तस्वीरों और बधाई संदेशों के साथ आप अपनों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दे सकते हैं।