Happy New Year 2022 Best Messages, Quotes, Wishes and Images to share on New Year: नए साल का जश्न लोग अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ बाहर जाकर मनाते हैं। किसी को किसी पार्टी में इनवाइट मिलता है तो कुछ अपने प्रियजनों के साथ घर में रहना पसंद करते हैं। बहुत से लोग दूसरों को उपहार देने के लिए कई उपहार, शैंपेन और सामान लाते हैं। दूसरों को शुभकामनाओं और संदेशों के साथ बधाई देना भी नए साल का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
छुट्टियों का यह मौसम आपको अपने प्रियजनों के बीच एकता और खुशी की एक झलक देता है। नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में शुभकामनाओं और शायरियों का एक बेहतरीन संग्रह। जिनकी सहायता से आप अपने प्रियजनों को नये साल की ढेरों बधाइयां दे सकते हैं और नया साल हर्षोउल्लास के साथ मना सकते हैं।
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
Happy New Year 2022

बीत गया जो साल भूल जाएं
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं।
नए साल 2022 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार।
हैप्पी न्यू ईयर 2022

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना
Happy New Year 2022
एक – सच्चाई,
एक – कल्पना,
एक – अहसास,
एक – खूबसूरती,
एक – ताजगी,
एक – सपना,
एक – आस्था,
एक – विश्वास,
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
जिंदगी से हर पल, एक मौज मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,
एक अच्छा दोस्त मांगा था जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहां, पूरी विद्वानों की फौज मिली।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है।चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाएये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है।
हम दुआ करते हैं…
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशियां लाये, और हर रात सुकून से भरी हो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर आपके परिवार में सुख समृद्धि प्रदान करें। यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
फूल खिलेंगे गुलशन मेंखूबसूरती नज़र आएगी,बीते साल कीखट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,आओ मिलकर जश्न मनाएंनए साल का हंसी-खुशी से,साल 2022 की पहली सुबहखुशियां अनगिनत लाएगी!!नया साल मुबारक हो
भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले पल को,खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,नए साल की ढेरों शुभकामनाएं

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,यह पैगाम भेजा है नए साल की शुभकामनाएं