Happy New Year 2019 Wishes Images HD, Shayari, Pics, Whatsapp Message, SMS, Status, Quotes, Wallpaper, Picture: नववर्ष के आगमन पर भारत समेत पूरी दुनिया में जश्‍न का माहौल है। लोग वर्ष 2019 का अपने-अपने अंदाज में स्‍वागत कर रहे हैं। लोग बातचीत और मिलने-जुलने के अलावा वर्चुअल वर्ल्ड पर नए साल की बधाई दे रहे हैं। नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहता है। इसके लिए संदेश, एसएमएस, स्‍टीकर्स और तस्‍वीरों की मदद ली जाती है।

लोग विश इमेजेज, शायरी और मैसेज के सहारे एक दूसरे को बधाईयां देते हैं। ऐसे में अगर आप भी दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य जानने वालों को नया साल खास तरीके से विश करना चाहते हैं तो आप इन इन शानदार पंक्तियों से दूसरों को नए साल की बधाई दे सकते हैं।

चांद को चांदनी मुबारक
आसमान को सितारे मुबारक
हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक
हैपी न्यू ईयर 2019

जनवरी गयी, फरवरी गई,
गए सारे त्योहार…!
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल।

Live Blog

Highlights

    14:39 (IST)01 Jan 2019
    सोचा किसी अपने से बात करें...

    सोचा किसी अपने से बात करें,
    अपने किसी खास को याद करें!
    किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
    दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।

    13:52 (IST)01 Jan 2019
    भूल जाओ बीते हुए कल को...

    भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियांं लेकर आयेगा आने वाला कल ।

    13:40 (IST)01 Jan 2019
    प्रियजनों को यह तस्‍वीर भेज दें नववर्ष की बधाई

    Every end marks a new beginning.
    Keep your spirits & determination unshaken,
    And you will always walk the glory road. With courage, faith & great effort, you will achieve everything you desire.
    I wish all of you a very Happy New Year 2019

    13:39 (IST)01 Jan 2019
    नए साल पर पीएम मोदी ने दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी की खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सभी को खुशियों से भरपूर 2019 की शुभकामनाएं। सभी खुश और स्वस्थ रहें। मैं कामना करता हूं कि वर्ष 2019 में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।’’

    13:09 (IST)01 Jan 2019
    नए साल की दें मुबारकबाद!

    नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
    नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
    आपको ये नया साल मुबारक हो,
    मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
    नया साल मुबारक हो!

    12:46 (IST)01 Jan 2019
    तस्वीर भेजकर दें नए साल की शुभकामना

    लोग नए साल के मौके पर तस्वीरें भेजकर शुभकामना देते हैं। आप भी यह तस्वीर अपनों को भेज सकते हैं।

    12:10 (IST)01 Jan 2019
    अपनों को भेजें यह शुभकामना संदेश

    नया साल आए बनके उजाला,
    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
    हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
    यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
    नए साल की शुभकामनाएं!

    11:32 (IST)01 Jan 2019
    इस प्यारे से SMS को भेज मनाएं नया साल

    फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
    बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी,
    आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी खुशी से,
    नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
    नए साल की शुभकामनाएं!

    11:11 (IST)01 Jan 2019
    दोस्तों को भेजिए यह शानदार संदेश!

    शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
    बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
    हम तो वो हैं जो नया साल विश करने के लिए,
    एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
    नया साल मुबारक हो!

    10:42 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: "तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट"

    दिन पर दिन तेरी खुशियां हो जाएं डबल
    तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
    खुदा रखें हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट
    तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट

    10:19 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: "नया सवेरा एक नई किरण के साथ"

    नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
    आपको नया साल 2019 मुबारक हो, हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ...

    09:40 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: नए साल में आप हो जाएं मालामाल

    इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, दौलत की हो ना कमी, आप हो जाएं मालामाल
    सदा मुस्कुराते रहें, ऐसा हो आपका हाल, दिल से मुबारक हो आपको नया साल

    09:21 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: नए साल के हर पल खुश रखें आपको

    रात का चांद सलाम करें आपको, परियों की आवाज आदाब करे आपको
    सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, नए साल के हर पल में खुश रखें आपको

    09:03 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: दुल्‍हन बनी हुई हैं राहें

    दुल्‍हन बनी हुई हैं राहें
    जश्‍न मनाओ साल-ए-नौ के
    (साहिर लुधियानवी)

    08:43 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: ये भी है मुबारकबाद देने का अंदाज

    इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
    लो साथ छोड़ने लगा आखिर ये साल भी
    (हफीज मेरठी)

    08:27 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: उर्दू शायरी से दें नए साल की मुबारकबाद

    इक बरस और कट गया 'शारिक़'
    रोज़ साँसों की जंग लड़ते हुए
    सब को अपने ख़िलाफ़ करते हुए
    यार को भूलने से डरते हुए
    और सब से बड़ा कमाल है ये
    साँसें लेने से दिल नहीं भरता
    अब भी मरने को जी नहीं करता
    (शारिक़ कैफ़ी)

    08:09 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: नए साल में खुशियों की बरसात हो

    कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो
    चाहत अपनों की सबके साथ हो
    न फिर गम की कोई बात हो
    नये साल में खुशियों की बरसात हो

    07:07 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Message, SMS and Shayari: नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

    हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

    06:56 (IST)01 Jan 2019
    New Year 2019 Message and Shayari: नया साल मुबारक हो|

    बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं, नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं, चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!! नया साल मुबारक हो|

    06:49 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 Wishes Shayari, Messages

    कभी हसती है तो कभी रूलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.

    06:20 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 - हैप्पी न्यू ईयर

    आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियां मिले रब से प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से।

    06:06 (IST)01 Jan 2019
    बहुत बहुत मुबारक हो आपको नया साल, Happy New Year 2019

    इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, दौलत की न हो कमी हो जाएं मालामाल, हंसते मुस्कुराते रहें ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको यह नया साल!

    05:51 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 - ऐसे विश करें ताकि मुस्कुराती रहे जिंदगी

    कभी हंसती है तो कभी रुलाती है, ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है, न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं। दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के होठों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उनकी हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है।

    02:27 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 - अपनों को ऐसे कहें हैप्पी न्यू ईयर

    इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल, मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल, तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!

    01:11 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019

    बीत गया जो साल, भूल जाएं, इस नए साल को गले लगाए, करते हैं हम दुआं रब से, सिर झुका के इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके। हैप्पी न्यू ईयर 2019

    00:54 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 - नये साल में खुशियों की बरसात हो

    कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो, चाहत अपनों की सबके साथ हो, न फिर गम की कोई बात हो नये साल में खुशियों की बरसात हो! Happy New Year

    00:36 (IST)01 Jan 2019
    Happy New Year 2019 - न्यू ईयर हो सुपर हिट

    दिन पर दिन तेरी खुशियां हो जाएं डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल, खुदा रखें हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट, तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट। हैप्पी न्यू ईयर।

    00:09 (IST)01 Jan 2019
    Wish you Happy New Year 2019

    आशा है कि आने वाले साल का हर दिन खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए। नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।

    00:00 (IST)01 Jan 2019
    आप सबको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं- Wish You a very very Happy New Year 2019

    12 बज गए हैं और नया साल शुरू हो गया  है। आप सबको हमारी तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। Wish You a very very Happy New Year 2019

    23:49 (IST)31 Dec 2018
    Happy New Year 2019- आपको नए साल की शुभकामनाएं

    खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पांव को कुहरे में लिपटे उस छोटे से गांव को नए साल की शुभकामनाएं! इस चलती आंधी में हर बिखरे बाल को सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख़याल को नए साल की शुभकामनाएं।

    23:34 (IST)31 Dec 2018
    ऐसे विश करें Happy New Year 2019

    आइए बीते साल को हम अलविदा कहें क्योंकि यह आखिरी लम्हों में है, कुछ खुशियों के पल याद करें क्योंकि ये साल तो अब जाने को है। नए साल को आजादी से जिएं। खुशियां बांटे।

    23:19 (IST)31 Dec 2018
    Happy New Year 2019 की ढेर सारी शुभकामनाएं ऐसे दें

    नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नया साल 2019 मुबारक हो, हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं हैं आपके साथ।

    23:00 (IST)31 Dec 2018
    Happy New Year 2019 दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर विश करने का बढ़िया मैसेज

    फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी! नया साल मुबारक हो।

    22:45 (IST)31 Dec 2018
    Happy New Year 2019- ये मैसेज भेज कर विश किया क्या आपने?

    रात का चांद सलाम करें आपको, परियों की आवाज आदाब करे आपको, सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, नए साल खुशियां हजार दें आपको। हैप्पी न्यू ईयर

    22:23 (IST)31 Dec 2018
    ये मैसेज भेज कर अपने दोस्तों को कहें- Happy New Year

    रोशनी को अंधेरे से पहले, दिल को धड़कने से पहले, प्यार को इजहार से पहले, खुशी को गम से पहले और हैप्पी न्यू ईयर 2019 सबसे पहले

    22:08 (IST)31 Dec 2018
    Happy New Year 2019 Shayari: हैप्पी न्यू ईयर शायरी

    सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन… इन ही दुआओं के साथ, आपको नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं…

    21:56 (IST)31 Dec 2018
    FB-वॉट्सऐप पर भेजें रंग-बिरंगे बधाई संदेश वाले फोटो

    21:34 (IST)31 Dec 2018
    ये पक्तियां भी जमा देंगी दोस्तों पर इंप्रेशन

    आ गले लग जा मेरे यार
    दे दूं तुझे जादू की झप्पी,

    चार ऐसे ही कट जाए जिंदगी विथ आउट एनी रिस्क

    इसी उम्मीद के साथ विश
    यू अ वैरी हैप्पी न्यू इयर

    21:18 (IST)31 Dec 2018
    हैपी न्यू ईयर कहने का यह भी एक तरीका

    भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,

    देते रहेंगे शुभकामनाएं तुम्हें हर नए साल पर

    हैपी न्यू ईयर 2019

    21:08 (IST)31 Dec 2018
    भारतः 2019 में 3 घंटे बाद 2019, दिल्ली से लेकर मुंबई में क्या हो रहा है? जानिए

    न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के बाद उत्तर कोरिया में भी नए साल का जश्न शुरू हो गया है। वहीं, भारत के मुंबई शहर की मशहूर मरीन ड्राइव पर लोगों ने साल के आखिरी सूर्यास्त का लुत्फ उठाया। कुछ ने उस दौरान फोटो सेशन किया, तो वहीं कुछ घर वालों के साथ घूमते-टहलते नजर आए। रात को गेट वे ऑफ इंडिया के आसपास नया साल मनाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इधर, दिल्ली में भी जश्न को जोरदार तैयारियां हो चुकी हैं। इंडिया गेट से लेकर दिल्ली की धड़कन माने जाने वाला इलाका कनॉट प्लेस रोशनी से नहाया हुआ है। इंडिया गेट पर तो तिरंगे थीम वाली लाइटिंग की गई हैं। इससे पहले, सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्वी सविता के साथ गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।