Happy New Year 2019 Wishes Images Shayari, Status, Quotes, HD Wallpaper, Pics, Messages in Hindi: एक जनवरी दुनियाभर में त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। हर कोई आने वाले साल का स्वागत शुभकामनाओं के साथ करना चाहता है। नए साल का जश्न एक दिन पहले शाम से ही शुरू हो जाता है और आधी रात तक लोग जश्न में शामिल हो जाते हैं। वहीं अपनों से दूर कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे करीबियों और रिश्तेदारों के साथ नव वर्ष मनाते हैं।
हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास और खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो और छोटों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। शुभकामनाएं देने के साथ दिल से दुआ करते हैं कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो। अगर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को नए वर्ष की बधाई खास अंदाज में देना चाहते हैं तो ये बेहतरीन प्रेरणादायक मैसेज भेज सकते हैं। इनकी जरिए आप उन्हें जीवन के संघर्ष के लिए प्रेरणा दे सकते हैं।
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।
– ब्रूस ली
अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकें।
– बिल गेट्स
Happy New Year 2019 Wishes : सबको ऐसे दें नए साल की मुबारकबाद
कोई भी व्यक्ति पीछे जाकर खराब शुरुआत को नहीं सुधार सकता, पर हर व्यक्ति अब नई शुरुआत करके एक सफल अंत कर सकता है।
– चार्ल बार्ड
यदि आपके अंदर किसी चीज का जुनून है और आप कड़ी मेहनत करते हैं तो मुझे लगता है आप सफल होंगे..!
– पियरे ओमिड्यार
तुम कभी नहीं जीतोगे अगर तुम कभी शुरुआत नहीं करोगे।
– आर.एच स्कलर
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं….!
-अब्दुल कलाम
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है, शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।
– चाणक्य
हमेशा ध्यान में रखिये कि आपका सफल होने का संकल्प किसी और संकल्प से महत्त्वपूर्ण है..!
– अब्राहम लिंकन
यदि कोई अपना पूरा समय मुझ में लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए।
– साईं बाबा
हर वो चीज जो तुम कभी भी चाहते थे, वो डर के उस पार है।
– जॉर्ज अडैयर
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2019 कहते हैं.
प्यार, खुशी, उत्साह और हंसी से भरे नए साल की शुभकामनाएं!!
नया साल आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए। यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो। नया साल मुबारक!!
उम्मीद है आपका नया साल और आगे आने वाला समय बेहतरीन हो। नया साल मुबारक!!
आशा है जीवन की छोटी छोटी खुशियों के जश्न मनाने और आनंद लेने का अवसर मिले। नया साल मुबारक!!
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
नववर्ष की पावन वेला में है ये शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह मुबारक आपको 2019
2018 के बाद, नया साल मुबारक
इस नए साल में जो तू चाहे, वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमती रहें तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
बीत गया जो साल, उसे भूल जाएं. इस नए साल को गले लगाएं, करते हैं हम रब से दुआ सिर झुकाकर, नए साल 2019 में सारे सपने पूरे हो जाएं आपके
पुराना साल हो रहा है सबसे दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों का चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का,
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाए रखना
साल-ए-नौ आता है तो महफूज कर लेता हूं मैं
कुछ पुराने से कैलंडर जेहन की दीवार पर
(आजाद गुलाटी)
मुबारक मुबारक नया साल सब को
न चाहा था हम ने तू हम से जुदा हो
मगर किस ने रोका है बहती हवा को
जो हम चाहते हैं वो कैसे भला हो
(मोहम्मद असदुल्लाह)
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा खुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
(मोहम्मद असदुल्लाह)
रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिल को धड़कने से पहले,
प्यार को इजहार से पहले,
खुशी को गम से पहले,
हैप्पी न्यू ईयर 2019 सबसे पहले
नये साल की सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों, से भर जाये यही दुआ करेंगे, नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!
नये साल का करो स्वागत, पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर, इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल । नए साल की शुभकामनाये ।
कभी हसती है तो कभी रूलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.