नया साल आने में केवल एक दिन रह गया है। दोस्तों के साथ पार्टी और मस्ती के अलावा एक और चीज जो हमारे नए साल का हिस्सा होती है वो है हमारे साथियों, रिश्तेदारों और करीबियों के मैसेज। कई लोग नए साल पर अच्छी सी कविता भेजते हैं। कुछ लोग अच्छे मैसेज भेजते हैं तो कुछ लोग किसी तस्वीरों के जरिए बधाई देते हैं। ऐसे में उन्हें अच्छे से अच्छा रिप्लाई करना हमारे लिए एक टास्क बन जाता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से दो चार होते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज और कविताएं जिन्हें भेजकर आप भी अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं।
कोई भी व्यक्ति बीते समय में जाकर उसमें बदलाव नहीं कर सकता है पर वह आज एक नई शुरुआत कर सकता है अपने आने वाले कल को अच्छा बनाने के लिए।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये आपके लिए पैगाम भेजा है।
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर-डुपर हिट।
नया साल मुबारक
क्या भरोसा बैट्री का
चार्जर का
नेटवर्क का
बैलेंस का
लाइफ का
टाइम का
इस लिए मेरी तरफ से पहले ही नया साल मुबारक।
नया साल आपके जीवन में सारे दुखों को मार दे
सारे सुखों को जन्म दे
और आपको उन्नत कर दे
हैप्पी न्यू ईयर 2017
भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आपका नया साल मंगलमय हो।
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
खुशी के आंसू रुकने ना देना
गम के आंसू बहने ना देना
ये जिंदगी ना जाने कब रुक जाएगी
मगर ये प्यारी सी रिलेशनशिप कभी टूटने ना देना
हैप्पी न्यू ईयर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें ये ही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
नए साल के जश्न में धूम मचाओ धूम
