National Best Friend Day 2022: दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ते का नाम कोई है तो उसे दोस्ती कहते हैं। दोस्त से व्यक्ति अपनी सारी बातें शेयर करता है। जरूरी नहीं है कि दोस्त कोई इंसान ही हो, बहुत से लोगों के दोस्त जानवर, पेड़-पौधे और निर्जीव वस्तुएं भी होती हैं। सबकी जिंदगी में उनका अलग-अलग महत्व है। दोस्ती में कोई छल, झूठ या दबाव नहीं होता, इसलिए कहते हैं कि बच्चों के सबसे दोस्त उनके मां-बाप हो सकते हैं।
जब कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के साथ सच्चे और ईमानदार होते हैं, तो उनकी उतनी ही गहरी दोस्ती (Friendship) होती है। इसलिए तो बेस्ट फ्रेंड्स (Best Friends) का मतलब ही है सबसे अच्छे और करीबी दोस्त होता है। तो आज नैशनल बेस्ट फ्रेंड डे के दिन अपने दोस्त को बता दीजिए कि आप उससे कितना प्यार करते हैं।
क्यों मनाया जाता है बेस्ट फ्रेंड्स डे: इस दिन को मनाने के पीछे की कोई सटीक वजह और जानकारी उपलब्ध नहीं है। चूंकि हम सभी का एक करीबी दोस्त होता है, चाहे कोई भी परिस्थिति हो उसपर हम भरोसा कर सकते हैं। बताया जाता है कि साल 1935 में अमेरिका में कुछ लोगों ने इसे मनाना शुरू किया था। इस दिन लोग अपने दोस्त को गिफ्ट देते हैं, उनके साथ टाइम स्पेन्ड करते हैं। तो आप भी आज 8 जून 2022 को अपने दोस्तों को ये संदेश भेजकर अपनी दोस्ती का इजहार करें।
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से.
- हफ़ीज़ होशियारपुरी
जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए!
हमें तो ना ज़मीन, ना सितारे, ना चांद, ना रात चाहिए.
- मिर्ज़ा गालिब
बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
Happy Best Friend Day!!
हमसे दोस्ती निभाते रहना,
हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना.
Happy Best Friend Day!!
याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है.
Happy Best Friend Day!!
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बरारबर वालों से करनी चाहिए,
लेकिन हम कहते हैं, दोस्ती में कोई बराबरी नहीं करनी चाहिए.!
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे।
दोस्ती में न कोई एटीटयूड, न कोई ईगो होता है।
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है,
जो दोस्तों की जिदगी में मिठास घोलती है।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में.
Happy Best Friend Day!!
कहते है हौसलों से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.
Happy Best Friend Day!!
बरसों बाद कॉलेज कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे?
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है
तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
खता मत गिन दोस्ती में कि किसने क्या गुनाह किया
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया
हैप्पी बेस्ट फ्रेंड्स डे