Happy Mother’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Status Messages, Photos, Shayari: मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। यानी इस साल ये खास दिन आज यानी 12 तारीख को मनाया जा रहा है। वैसे तो मां के लिए कोई भी एक दिन काफी नहीं है और ना ही किसी भी भाषा में, किसी भी शब्द और किसी भी तरीके से मां के प्यार का या अपने बच्चे के लिए उसके बलिदान शुक्रिया अदा किया जा सकता है। हालांकि, मदर्स डे पर भगवान के उस रूप को ये एहसास जरूर दिलाया जा सकता है कि वो कितनी खास हैं या उनके बच्चे इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार बस उन्हीं से करते हैं। ऐसे में अगर इस मदर्स डे पर अपनी मां को ये एहसास करना चाहते हैं, तो कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर मम्मी को प्यार से हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं।

Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Live Updates

इन प्यार भरे मैसेजेस के साथ मां को कहें, हैप्पी मदर्स डे-

15:21 (IST) 11 May 2024
मदर्स डे बधाई संदेश

15:06 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day quotes

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे

तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,

मैं कहता हूं कि मां की सेवा करोगे

तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

हैपी मदर्स डे

14:44 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day Photos

14:31 (IST) 11 May 2024
हैप्पी मदर्स डे विश

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता

दुनिया साथ दे ना दे

मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

Happy Mother’s Day 2024

14:05 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day 2024 Wishes

बिन बताए वो हर बात जान लेती है,

मां तो मां है मुस्कुराहटों में गम पहचान लेती है।

Happy Mother’s Day 2024

13:49 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day Wishes

तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं मां,

महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं मां।

13:39 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day Wishes Images

13:21 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day 2024 Wishes

मां तुम मेरा पूरा संसार हो,

जो कुछ भी हूं आज,

तुम्हारा बनाया इंसान हूं…

हैप्पी मदर्स डे मां

13:03 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day 2024 Wishes

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं,

मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

हैप्पी मदर्स डे मां

हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये खास दिन 12 तारीख को यानी कल मनाया जाएगा।