Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये खास दिन 12 तारीख को यानी आज मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि इस संसार में मां को भगवान का दर्जा दिया गया है, हो भी क्यों ना, वो केवल मां ही तो है जो बिना किसी स्वार्थ के खुद को मुसीबात में डालकर भी हर समय अपने बच्चे की ढाल बनकर खड़ी रहती है। खुद हर परेशानी उठाने को तैयार हो जाती है, लेकिन बच्‍चों के जीवन को खुशियों से भरने में किसी तरह की कमी नहीं आने देती। मां के इस प्यार, इस निस्वार्थ भाव और उसकी अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है, लेकिन इस मदर्स डे अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर मदर्स डे विश कर सकते हैं।

Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी मां का दिल खुशी से भर जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

मदर्स डे पर अपनी मां को भेजें ये खास मैसेजेस

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

Happy Mother’s Day Mumma

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

मांग लूं यह दुआ कि फिर यहीं जहां मिले,
फिर वहीं गोद मिले, फिर वहीं मां मिले।

हैप्पी मदर्स डे मां

तेरे आंचल में पता नहीं क्या जादू है,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं।

हैप्पी मदर्स डे मां