Happy Makar Sankranti 2019 Wishes Images, Quotes, SMS, Status, Shayari, Messages, Pics, Wallpaper, Pictures: मंगलवार (15 जनवरी 2019) को भारत में मकर संक्रांति का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। पतंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व अकसर हर वर्ष जनवरी की 14 तारीख को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस साल 14 जनवरी को सूर्य धुन राशि छोड़कर मकर राशि में प्रवेश कर रहा है, इसलिए वर्ष 2019 में मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाता है।

मकर संक्रांति के दिन लोग तिल के लड्डू, गुंजिया और बाकी मिठाईयों के साथ पतंग उड़ाकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। दिनभर रंग-बिरंगी पतंगें आसमान में नजर आती हैं तो रात के समय कैंडल लाइट वाली जगमाती पतंगें मन मोह लेती हैं। इसके अलावा वो लोग अपने करीबियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपनों को इस पर्व की बधाई देना चाहते हैं तो ये बेहतरीन मकर संक्रांति मैसेज, एसएमएस, इमेजज और कोट्स भेज सकते हैं।

Makar Sankranti 2019 Puja Vidhi, Shubh Muhurat: Read Here

हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
हैप्पी मकर संक्रांति 2019

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना डोर कभी आपके विश्वास की,
छू लो… आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईयां आसमान की।
Happy Makar Sankranti

मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति

तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाएं सब संग संग,
उडाए पतंग…
हैप्पी मकर संक्रांति

वो छत पर चढ़े पतंग उड़ाने के बहाने,
बाजू वाली भी आई
कपड़े सूखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बंदर भगाने के बहाने।
हैप्पी मकर संक्रांति

Live Blog

Highlights

    13:31 (IST)15 Jan 2019
    अपनों को भेजें मकर संक्रान्ति की बधाई...

    दिल को धड़कन से पहले,
    दोस्त को दोस्त से पहले,
    प्यार को मोहबत से पहले,
    ख़ुशी को गम से पहले और
    आपको सबसे पहले..
    मकर संक्रान्ति की बधाई...

    12:48 (IST)15 Jan 2019
    Happy Makar Sankranti Wishes: इस संदेश के माध्यम से दें बधाई

    तन में मस्ती मन में उमंग देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन होकर साथ हम उड़ायें पतंग और भर ले आकाश में अपने रंग मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    11:47 (IST)15 Jan 2019
    हैप्पी मकर संक्रांति संदेश

    पतंग, डोर और चरखी
    सबकुछ था,
    बस उसके घर के ओर,
    हवा ही नहीं चली

    11:21 (IST)15 Jan 2019
    Happy Makar Sankranti 2019:मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिन रात नहीं होती, अपनी तो आदत है ऐसी आपको विश किये बिन किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    10:43 (IST)15 Jan 2019
    आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की बधाई

    तन में मस्ती, मन में उमंग, देखकर सबका अपनापन। गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ायेंगे पतंग, और भरेंगे आकाश में अपने रंग।

    10:08 (IST)15 Jan 2019
    हैप्पी मकर संक्रांति मैसेज

    तिल हम हैं और गुड आप,
    मिठाई हम हैं और मिठास आप,
    साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत,
    आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद,
    हैप्पी मकर संक्रांति

    09:31 (IST)15 Jan 2019
    आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं


    तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो सारे एक, संग आज उड़ायें, आकाश में पतंग, उछाले हवा में संक्रांति के रंग। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    08:55 (IST)15 Jan 2019
    Happy Makar Sankranti: इस मैसेज से दें बधाई

    पल पल सुनहरें फूल खिले,
    कभी न हो काँटों का सामना,
    जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
    संक्रान्ति पर हमारी यही शुभकामना...!!!!

    07:57 (IST)15 Jan 2019
    मकर संक्रांति की बधाई

    पतंग, डोर और चरखी सबकुछ था,बस उसके घर के ओरहवा ही नहीं चली

    20:15 (IST)14 Jan 2019
    मकर संक्रांति पर इस प्रकार से दें शुभकामना

    संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए, रिश्ते में गुड़ बना रहे तिल भर गम ना छू सके, पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए, मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो, तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे। संक्रांति की बधाई।

    19:43 (IST)14 Jan 2019
    इस मजेदार SMS से दें मकर संक्रांति की बधाई

    दिल को धड़कन से पहले, दोस्तों को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, आपको हम सबसे पहले, मकर संक्रांति की दे रहे शुभकामना।

    19:08 (IST)14 Jan 2019
    यह प्यारा सा संदेश भेजकर दें त्योहार की बधाई

    बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार, सूरज की किरणें, चांद की चांदनी, और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशहाल, मुबारक हो आपको संक्रांति का त्योहार।

    18:43 (IST)14 Jan 2019
    इस खास अंदाज में दें मकर संक्रांति की बधाई

    तिल हम हैं और गुड़ आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप, साल के पहले त्योहार से हो रही है आज शुरुआत, आपको हमारी तरफ से मुबारकबाद। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

    18:11 (IST)14 Jan 2019
    परिजनों को भेजिए यह शुभकामना संदेश

    उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं, देने वाला हजार खुशियां दे आपको। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

    17:50 (IST)14 Jan 2019
    मकर संक्रांति पर लें यह सीख

    नजर सदा हो ऊंची, सिखाती है पतंग, इस संक्रांति में हमें काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी पतंगों को भी काटने चाहिए। मकर संक्रांति की बधाई।

    17:14 (IST)14 Jan 2019
    मकर संक्रांति से जुड़ी हैं बचपन की यादें

    बचपन में वो धूम मचाना, यारों के साथ पतंगे उड़ाना, बहुत सही था यार वो जमाना। मकर संक्रांति शुभकामनाएं।

    16:47 (IST)14 Jan 2019
    दोस्तों को भेजिए यह प्यारा सा संदेश

    त्योहार नहीं होता अपना पराया, त्योहार है वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुड़ में तिल, पतंग संग उड़ जाने दो दिल। हैप्पी मकर संक्रांति।

    15:56 (IST)14 Jan 2019
    मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
    नदी के किनारे सुरज की लाली,
    जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
    आपको मुबारक हो पतंगों का त्योहार..

    14:54 (IST)14 Jan 2019
    मकर संक्रांति की आपको बधाई

    पल पल सुनहरे फूल खिले,
    कभी ना हो कांटों का सामना,
    जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
    संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
    Happy Makar Sankranti

    14:18 (IST)14 Jan 2019
    मकर सक्रांति पर्व पर अपनों को दें बधाइयां

    बंदे हैं हम देश के,
    हम पर किसका ज़ोर?
    मकर संक्रान्ति में उड़े,
    पतंगे चारो और
    लंच में खाएं फिरनी गोल,
    अपना मांझा खुद सूतने,
    आज हम चले छत की और,
    हैप्पी मकर सक्रांति

    13:41 (IST)14 Jan 2019
    भेजें ये संदेश

    हर पतंग जानती है,  अंत में कचरे मे जाना है..लेकिन उससे पहले हमें, आसमान छूकर दिखाना है। हैप्पी मकर संक्रांति 2019

    13:20 (IST)14 Jan 2019
    आपको मकर संक्रांति की बधाई

    दिल को धडकन से पहले,
    दोस्तों को दोस्ती से पहले,
    प्यार को मोहब्बत से पहले,
    खुशी को गम से पहले,
    आपको सबसे पहले,
    मकर सक्रांति की शुभकामनाएं

    12:45 (IST)14 Jan 2019
    ये है मकर संक्रांति की शुभकामनाएं का संदेश


    काट ना सके कभी कोई पतंग आप की, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    12:16 (IST)14 Jan 2019
    आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं


    बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिन रात नहीं होती, अपनी तो आदत है ऐसी आपको विश किये बिन किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    11:49 (IST)14 Jan 2019
    आपको मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं

    तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो सारे एक, संग आज उड़ायें, आकाश में पतंग, उछाले हवा में संक्रांति के रंग। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    11:21 (IST)14 Jan 2019
    इस संदेश को भेजकर दें दोस्तों को मकर संक्रांति की बधाई

    हो आपके जीवन में खुशियाली, कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली, सदा खुश रहें आप और आपकी Family, Happy Makar Sankranti

    10:54 (IST)14 Jan 2019
    मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    मीठे गुड में मिल गये तिल उडी पतंग और खिल गये दिल हर दिन सुख और हर पल शांति मुबारक हो आपको ये मकर संक्रांति

    10:29 (IST)14 Jan 2019
    आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की बधाई

    तिल हम हैं और गुड आप,
    मिठाई हम हैं और मिठास आप,
    साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत,
    आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद
    हैप्पी मकर संक्रांति।

    09:53 (IST)14 Jan 2019
    इस संदेश को भेजकर दें दोस्तों को मकर संक्रांति की बधाई

    हो आपके जीवन में खुशियाली,
    कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
    सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
    Happy Makar Sankranti

    09:01 (IST)14 Jan 2019
    इस मैसेज के जरिए भेजें अपनों को मकर संक्रांति की बधाई

    गुड़ की मिठास,
    पतंगों की आस,
    संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,
    हैप्पी मकर संक्रांति 2019

    08:39 (IST)14 Jan 2019
    इस संदेश को भेजकर दें प्रियजनों को मकर संक्रांति की बधाई

    मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
    उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
    हर पल सुख और हर दिन शांति,
    आपको और परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति।।

    08:05 (IST)14 Jan 2019
    इस मैसेज को भेजकर दें मकर संक्रांति की बधाई

    हो मिठास की बोली, मीठे और हर वक्त मीठी जुबान
    त्योहार है मकर संक्रांति का और आपको भी हमारा यही पैगान
    Happy Makar Sankranti

    07:25 (IST)14 Jan 2019
    भेजें यह संदेश, दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

    ये ठंड का मौसम भी बहुत बेदर्द है,
    इधर हमारी मोहब्बत किसी दूसरे की हो रही थी।
    उधर दोस्त बात कर रहे थे कि
    तिल के लड्डू कैसे बने थे।
    हैप्पी मकर संक्रांति।।

    06:08 (IST)14 Jan 2019
    मकर संक्रांति पर यूं दें बधाई

    हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है, फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, हमने आपको, मकर संक्रांति की बधाई।

    00:07 (IST)14 Jan 2019
    बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने ऐसी दी बधाई
    23:23 (IST)13 Jan 2019
    अमिताभ बच्चन ने इन शब्दों के जरिए दी बधाई
    22:47 (IST)13 Jan 2019
    Happy Makar Sankranti 2019: इन मैसेजस के जरिए करें विश

    सूर्य का त्यौहार मकर संक्रांति आ गया है यह त्यौहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे। हैप्पी मकर संक्रांति

    22:26 (IST)13 Jan 2019
    आप छू लें जिंदगी की सारी कामयाबी,

    काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
    सदा बंधी रहे डोर आपके विश्वास की,
    सच हों आपकी जिंदगी के सारे सपने
    आप छू लें जिंदगी की सारी कामयाबी,
    जैसे पतंग छूती है ऊंचाईयां आसमान की।

    हैप्पी मकर संक्रांति

    22:03 (IST)13 Jan 2019
    मिलकर उड़ाएं पतंग


    तन में मस्ती, दिल में उमंग,
    चलो डालें आकाश में रंग,
    हो जाएं सब संग संग,
    मिलकर उडाए पतंग
    हैप्पी मकर संक्रांति

    21:48 (IST)13 Jan 2019
    एक दूसरे को करीब लाते हैं उत्सव

    उत्सव हमारी परंपराओं और धरोहर के नवीकरण के प्रतीक होते हैं। आज की तेज रफ्तार दुनिया में एकजुटता, प्रेम एवं भाईचारा लाते हैं। ऐसे उत्सवों के दौरान हम परिवारों और समुदायों के एक साथ आने को देखते हैं। वे सामाजिक जुड़ाव के भी अवसर होते हैं।