Happy Makar Sankranti 2019 Wishes Images, Pics, Status, Quotes, Shayari, Wallpaper, SMS, Messages: इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 को नहीँ, बल्कि 15 जनवरी को सेलिब्रेट किया जा रहा है। क्योंकि इस साल सूर्य 14 जनवरी को धनु राशि को छोड़कर 15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। यह त्योहार भारत में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। हालांकि भारत के अलग-अलग हिस्सों में इस त्योहार दूसरे नामों से जाना जाता है। जैसे- बिहार में इसे खिचड़ी, तमिलनाडु में पोंगल, असम में बिहू आदि कहा जाता है। मकर संक्रांति लोहड़ी के एक दिन बाद मनाया जाता है।
दरअसल, मकर संक्रांति को भारतीय सभ्यता में एक शुभ चरण की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। मकर संक्रांति को सूर्य देव का त्योहार भी माना जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई देते हैं। इसके अलावा जो लोग अपनों से दूर होते हैं आप उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपको मकर संक्रांति स्पेशल एसएमएस, मैसेज और इमेजेज दिखा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने दोस्तों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है कि
आपको विश किए बिना किसी
त्योहार की शुरुवात नहीं होती…
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
तिल हम हैं, गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं, मिठास हो आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही शुरुआत…
हमारी ओर से आपको मकर संक्रांति का उपहार
मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाई
गुल को गुलशन मुबारक,
चांद को चांदनी
शायर को शायरी मुबारक
और आपको हमारी ओर से मकर संक्रांति
Wishing you a very Happy Makar Sakranti
त्योहार नहीं होता अपना या पराया,
त्योहार नहीं होता अपना या पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मिलकर मनाया,
तो मिला तो गुड़ और तिल और पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
हैप्पी मकर संक्रांति।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक मकर संक्रांति का त्योहार

Highlights
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है.
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको,
!!...Happy Makar Sankranti...!!
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,उड़ी पतंग और खिल गया दिल,हर पल सुख और हर दिन शांति,आपको और परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति।।
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
तन में मस्ती, मन में उमंग, देखकर सबका अपनापन। गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ायेंगे पतंग, और भरेंगे आकाश में अपने रंग।
मूंगफली दी खुशबू ते गुड दी मिठास,
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते अपने दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानू मकर संक्रांति दा त्यौहार
मीठी बोली, मीठी जुबान,
इस त्योंहार का यही है पैगाम…
Take Sweet, Talk Sweet; Be Sweet…
Happy Makar Sankranti
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti
दिल को धडकन से पहले,दोस्तों को दोस्ती से पहले,प्यार को मोहब्बत से पहले,खुशी को गम से पहले,आपको सबसे पहले,मकर सक्रांति की शुभकामनाएं
दिल को धडकन से पहले,
दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको सबसे पहले,
मकर सक्रांति की शुभकामनाएं
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti