Happy Maha Shivratri 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती संग विवाह हुआ था। इसलिए हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जाती है।

Happy Mahashivratri 2024 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send

वहीं, इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को मनाई जा रही है। आज के दिन शिव भक्त श्रद्धा भाव के साथ शंकर-पार्वती की पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ के नाम का उपवास रखते हैं, साथ ही एक-दूसरे को इस महापर्व की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।

इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए भक्तिभाव से भरे कुछ बेहद खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। इन संदेशों को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजर आप उन्हें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ अपनों को दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

हे शिव शंभू…
चाह नहीं मेरी कि पूरा पथ जान सकूं,
दे प्रकाश इतना कि अगला हर कदम पहचान सकूं।

आपको और आपके परिवार को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत।

Happy Maha Shivratri 2024

तन की जाने,
मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस शिव के हाथ में ही है तेरी-मेरी डोरी।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं