Happy Maha Shivratri 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का बड़ा महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसके बाद से ही इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस दिन शिव भक्त सच्ची निष्ठा के साथ भोलेनाथ के नाम का उपवास रख श्रद्धा भाव के साथ शंकर-पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को महाशिवरात्रि के महापर्व की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।
Happy Mahashivratri 2024 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
Happy Women’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Greetings LIVE: Download and Send
इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ बेहद खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप महाशिवरात्रि के पावन मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजर शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन पर
Mahashivratri 2024 Puja Vidhi, Muhurat LIVE
Happy Mahashivratri 2024 Hindi Wishes Images: इन तस्वीरों और संदेशों के साथ अपनों को दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
उनकी दया का प्रसाद मिले,
आप पाएं जीवन में सफलता,
आपको भोले शंकर का वरदान मिले।
हैप्पी महाशिवरात्रि
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
ना जाने किस भेष में आकर
काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव
वो मुझको चुपके से दे जाता है।
भोले भंडारी की जय हो
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी कड़ी में हर साल इस खास तिथि पर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है।
