Happy Lohri 2020: लोहड़ी में ठिठुरन भरी सर्दी खत्म होती है। शाम को, सूर्यास्त के बाद, लकड़ी के विशाल लॉग को इकट्ठा किया जाता है और जलाया जाता है। सच्ची-उत्साही, मस्ती से पुरुष और महिलाएं उठती हुई लपटों के इर्द-गिर्द मंडराती हैं, परिक्रमा करते हैं (होलिका के चारों ओर चक्कर लगाते हैं), तीन बार चावल, मूंगफली, और मिठाई को आग में डालते हैं। अग्नि देवता (अग्नि) से प्रार्थना करने के बाद, लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने के लिए अभिवादन और प्रसाद (अग्नि देव को चढ़ाया गया प्रसाद) का आदान-प्रदान करते हैं। हिंदु अलाव के चारों ओर दूध और पानी डालते हैं। यह अनुष्ठान सूर्य भगवान को उनकी सुरक्षा के लिए सम्मानित करने के लिए किया जाता है। परंपरागत रूप से, प्रसाद में पांच मुख्य भोजन का समावेश होता है: भुना हुआ तिल, गुड़, गजक, पॉपकॉर्न और मूंगफली। लोहड़ी को और खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेज सकते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दें सकते हैं।
Happy Lohri 2020: Wishes Images, Status, Quotes, Wallpapers, Messages, Greetings Card, Photos
1. ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई तुहानू
लोहरी दी लख लख वधाई, हैप्पी लोहड़ी
2. तमाम सबूतों और गवाहों को नजर में रखते हुए
संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-19 के तहत
हैप्पी लोहड़ी कहते हुए
जिंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है
लोहड़ी की शुभकामनाएं
3. इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं….
4. जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।।
हैप्पी लोहड़ी
5. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है।।
हैप्पी लोहड़ी
6. दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा संदेश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूं।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं

Highlights
यह त्यौहार पंजाब में सबसे महत्वपूर्ण है और त्यौहार के दिन सभी पंजाबी लोग तैयार हो जाते हैं और वे त्यौहार के दिन अनूठे तरीके से उत्सव मनाने के लिए पारंपरिक रूप से कुछ विशेष कपड़े पहनते हैं। लोहड़ी का त्योहार मुख्य रूप से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है जहां पंजाबी, उत्तर भारतीय आबादी अधिक है।
लोहड़ी से संबंधित अनुष्ठान मातृ प्रकृति के साथ लोगों के लगाव का प्रतीक है। त्यौहार के कुछ दिन पहले, युवा समूहों में एकत्र होते हैं और लोकगीत गाते हुए अपने इलाकों में घूमते हैं। ऐसा करने से वे लोहड़ी की रात को निर्धारित अलाव के लिए जलाऊ लकड़ी और पैसे भी इकट्ठा करते हैं।
.मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार
फिर आ गयी भंगडे दी वारी
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुन्दरिये मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।।
हैप्पी लोहड़ी
चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं
मूंगफली दी खूशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनों का प्यार
मुबारक होवे त्वानूं लोहड़ी का त्योहार
May the lohri fire burns
all the moments of sadness
and brings you warmth of joy
and happiness and love.
Happy Lohri 2020
हम आपके दिल में रहते है, इसीलिए हर गम सहते हैं।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसीलिए सबसे पहले ही आपको HAPPY LOHRI कहते है....
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।।
हैप्पी लोहड़ी
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।।
हैप्पी लोहड़ी
4. डे बाय डे तेरी खुशियां हो जाये Double,
तेरी जिंदगी से Delete हो जाये सारे Trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart and Fit,
दुआ करते हैं कि,
तेरे लिये ये लोहड़ी त्योहार हो Super Duper HiT
चाँद को चांदनी मुबारक,दोस्त को दोस्ती मुबारक,मुझको आप मुबारक,और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक।।लोहड़ी की शुभकामनाएं
आया आया लोहड़ी का दिन है आया, सभी दोस्तों के लिए खुँशिया लाया, सब नाचेंगे और मस्ती करेंगे, लोहड़ी का त्यौहार है आया - हैप्पी लोहड़ी 2020
चिक्की की खुशबू,
लड्डू की बहार
थोड़ी सी मस्ती,
थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन-मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल-फ्राई,
तुहानू लोहड़ी दी लख-लख बधाई।
इससे पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए,
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए,
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।
फिर आ गई भांगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनौन दी करो तियारी,
आग दे कोल सारे आओ,
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ।
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
Happy Lohri 2020
पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
Happy Lohri 2020
लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम
Happy Lohri 2020