भारत के उत्तरी भागों में गेहूँ मुख्य फसल है। यह सर्दियों (रबी) की फसल अक्टूबर के महीनों में बोई जाती है और मार्च या अप्रैल में काटी जाती है। किसान और उनके परिवार फसल काटने से पहले जनवरी के दौरान लोहड़ी मनाते हैं। इस प्रकार, पंजाबी और हरियाणवी लोहड़ी को “फसल उत्सव” के रूप में मनाते हैं। ग्रामीण पंजाब के अधिकांश किसान लोहड़ी के बाद के दिन को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत मानते हैं। सिंधी समुदाय लोकप्रिय रूप से लोहड़ी को “लाल लोई” कहता है। त्यौहार के दिन, बच्चे अपने दादा, दादी और चाची से लकड़ी के डंडे के लिए अनुरोध करते हैं जो अलाव में जलाए जाते हैं। इसके अलावा लोहड़ी के मौके पर लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए संदेश भी भेजते हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बेहतरीन कोट्स और मैसेज बताते हैं।
Happy Lohri 2020: Wishes Images, Status, Quotes, Wallpapers, Messages, Greetings Card, Photos
1. चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं
2. मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी…
3. पॉपकॉर्न की खुशबू,
मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार।।
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
4. हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको
इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते हैं
5. फिर आ गयी भांगड़ा के बारी,
लोहड़ी मानाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ।।
लोहड़ी की ढेर सारी बधाईयां..
6. ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई तुहानू
लोहरी दी लख हैप्पी लोहड़ी लख वधाई
काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी
और धूम से मनाएं हम सब लोहरी
हैप्पी लोहरी
सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
हैप्पी लोहड़ी 2020
बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दू,
दोस्ती चाहिए या जान दे दू,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दू,
बस इतने से ही हो जाओ खुश,
या दो चार और गपे मर दू...
हैप्पी लोहड़ी...
फिर आ गयी भांगड़ा के बारी,
लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ।।
लोहड़ी की ढेर सारी बधाईयां..
हम आपके दिल में रहते हैं
इसीलिए हर गम सहते हैं
कोई हमसे पहले न कह दे आपको
इसीलिए सबसे पहले ही आपको HAPPY LOHRI कहते हैं
पंजाब का प्रसिद्ध लोहड़ी त्यौहार आ गया। ये हर साल 13 जनवरी को मनाई जाती है। लोहड़ी मनाए जाने के पीछे मान्यता है कि खरीफ की फसल धान के उत्पादन के बाद किसान प्रकृति को धन्यवाद देते हैं। इसी को लोहड़ी का नाम दिया गया। इस दिन शाम को ढोल ताशों के साथ गिद्धा पर लड़के लड़कियां आग के चारों ओर नाचते हैं। रेवड़ियां, मूंगफली खास तौर पर बांटा जाता है।
मूंगफली दी खुशबु ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,
मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार....