लोहड़ी पंजाब के सबसे लोकप्रिय त्यौहार में एक है। माना जाता है कि लोहड़ी के दिन का साल का सबसे छोटा दिन होता है और रात साल की सबसे बड़ी रात होती है। उत्तर भारत में लोहड़ी का त्यौहार बेहद उत्साह के साथ मनाए जाने वाले त्यौहारों में से एक है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा।लोहड़ी का फसल की कटाई का त्योहार है और यह किसानों के लिए बहुत महत्व रखता है।
लोहड़ी का त्यौहार ऐसा है जो, एक ही स्थान पर परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को एक साथ लाता है। लोहड़ी के दिन लोग मिलते है और एक-दूसरे को मिठाई, रेवड़ी मंगूफली आदि बांटते और लोगों के घर पर जाकर उन्हें बधांईयां और शुभकामनाएं देते हैं। लोहड़ी के इस मौके पर अगर आपने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को विश नहीं किया है तो यह रहे लोहड़ी के त्यौहार से जुड़े खास मैसेज।
याद रखा करो दिल में हमारी,
चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों,
हमने आपको पहले विश करना है,
हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों।
हैप्पी लोहड़ी!
सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
मिट्ठे गुड़ दे विच मिल गिया तिल,
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल,
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ,
रब अग्गे दुआ,
तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ!
हैप्पी लोहड़ी!
इससे पहले की देर हो जाए,
मेरा संदेश और की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं !
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे,
और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
