हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की…आज यानी सोमवार 26 अगस्त को खूब धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ऐसे में हर ओर भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। कान्हा के भक्त उनकी भक्ति में लीन हैं और उनके जन्मदिवस के लिए किसी उत्सव की तरह ही तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को जन्माष्टमी 2024 की बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए एक से बढ़कर एक शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन संदेशों और खूबसूरत तस्वीरों पर-
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
आ गए हैं नन्हे बाल गोपाल प्यारे,
माखन के वो चोर न्यारे,
गोपियों के दिल को जीतेगें।
सबके प्रिय, सबके दुलारे।
मोर मुकुट, पीतांबर धारी,
मुरलीधर की लीला प्यारी।
नटखट कान्हा बालक बने,
सबके दिलों के राजकुमार बने।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्री कृष्ण के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे..
नटखट नंद लाल आपको हमेशा खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें। आपको कृष्ण चेतना में शांति मिले।
राधे कृष्ण! जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
मथुरा में जन्म हुआ, वृन्दावन की मिट्टी में खेले नटखट गोपाला
दुष्टों का संहार किया, फैलाया चारों तरफ उजाला।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी का ये पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए और श्रीकृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
ब्रिज की धरोहर वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है..
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
जिसने दिया हमें धर्म का सच्चा ज्ञान,
आओ मिलकर मनाएं उनके जन्म का पावन त्योहार।
Happy Krishna Janmashtami 2024
आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्टेटस में लगाएं से शुभकामनाएं संदेश
आज मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का त्योहार, भेजें ये शुभकामना संदेश
शेयर करें जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
आपको और आपके परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!
नन्हें बाल गोपाल की शरारतें आपके दिल को खुशी से भर दें और उनकी मासूमियत, उनका प्यार आपके जीवन को पवित्रता से भर दे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा समेत अधिकतर जगहों पर आज यानी सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है।