Happy Karwa Chauth 2023 In Hindi: हिंदू धर्म में करवा चौथ के पर्व का बहुत अधिक महत्व है। खासकर महिलाएं इस दिन का बड़ी ही बेसबरी के साथ इंतजार करती हैं। इस दिन वे निर्जला व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, साथ ही निस्वार्थ भाव से पति के प्रति अपना प्यार जाहिर करती हैं। ऐसे में इस खास मौके को और खास बनाने के लिए हम इस लेख में कुछ बेहद स्पेशल बधाई संदेश लेकर आए हैं। करवा चौथ के मौके पर आप अपने पार्टनर को इन स्पेशल संदेशों के साथ बधाई देकर अपने प्यार में और अधिक मिठास घोल सकते हैं।
इन बधाई संदेशों के साथ अपने पार्टनर के लिए करवा चौथ को बनाएं और खास
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।Happy Karwa Chauth
आपका चेहरा चांद से कम नहीं है,
आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है,
आप हैं तो हैं हमारे चेहरे पर खुशियां,
आपकी बाहों में ये दम भी निकल जाए तो गम नहीं है।Happy Karwa Chauth
मैं असल में बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसी पत्नी मिली,
ऐसी पत्नी जो जीवन की हर चुनौतियों के दौरान मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी रही।Happy Karwa Chauth
बात अगर प्यार निभाने की है,
तो जज्बा बराबरी का होगा,
जो मेरी लंबी उम्र के लिए आज एक निवाला नहीं उतरा तुम्हारे गले से,
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।Happy Karwa Chauth
व्रत रखा है मैंने बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ,
हो खूब लंबी तुम्हारी उम्र और मुझे हर जन्म मिले बस तुम्हारा ही साथ।Happy Karwa Chauth
आज पूरे दिन है हमारा उपवास,
पति जल्दी घर आ जाएं बस यही है आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ का त्योहार खास।Happy Karwa Chauth
आइए आज की रात एक साथ करें चांद का दीदार,
जिस तरह ये आसमान में चमकता है,
उसी तरह खूब चमके हमारा-तुम्हारा प्यार।Happy Karwa Chauth
यूं ही खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना,
बस एक ही गुजारिश है मेरी आपसे,
आप जिन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।Happy Karwa Chauth
मेहंदी का ये लाल रंग आपके प्यार की गहराई दिखाता है,
माथे पर लगाया हुआ ये सिंदूर आपकी याद दिलाता है,
गले में पहना हुआ ये मंगलसूत्र हर वक्त आपकी सलामती चाहता है।Happy Karwa Chauth
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिए मैंने किया है,
आपके ही प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।Happy Karwa Chauth
सुख-दुख में हम और तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बनकर आएंगे।Happy Karwa Chauth
बिना कुछ खाए-पीए व्रत करना प्रेम की ही तो अटूट परिभाषा है,
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें, अब बस यही मेरी एक आखिरी अभिलाषा है।Happy Karwa Chauth