Happy Hug day 2024 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Messages, Video Photos, Shayari for Whatsapp: प्यार में पड़े पंछियों के लिए वैसे तो वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का हर दिन बेहद खास होता है। हालांकि, इन तमाम दिनों में भी वे 12 फरवरी का थोड़ा ज्यादा इंतजार करते हैं। बता दें कि 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गले से लगाकर उनसे अपने मन की हर बात का खुलकर इजहार करने की चाह में रहते हैं। वहीं, अगर आप अपने साथी से अपने मन की बात कुछ खास अंदाज में कहना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
यहां हम आपके लिए हग डे की कुछ बेहद रोमांटिक और प्यार भरी शायरी लेकर आए हैं। आप इन शायरी की मदद से अपने स्पेशल शख्स से दिल का हाल बयां कर सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से इन तस्वीरों को भेजकर उन्हें खास फील करा सकते हैं।
हग डे पर साथी को भेजें ये प्यार भरे संदेश

मिसाल-ए-ताबीज़ है वो एक शख्स,
बस एक बार गले लगे तो सुकून मिल जाए।हैप्पी हग डे!

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…Happy Hug Day

एक बार गले से लगाकर मेरे दिल की धड़कने सुन लो,
फिर लौटने का इरादा हम तुमपर छोड़ देंगे।Happy Hug Day

तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले से लगाना चाहत है मेरी,
ना जाना कभी दूर मुझसे तू,
रब से जो मांगी है वो इबादत है तू मेरी।Happy Hug Day

शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने बस गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया।Happy Hug Day